सवाई माधोपुर 7 नवम्बर। सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में 22वें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव गुरुवार को नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत स्थित जिनालयों में श्रद्धा-भक्ति पूर्वक मनाया गया।
प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि इस अवसर पर नेमिनाथ सोशल ग्रुप के संयोजन में आलनपुर स्थित दिगंबर जैन नेमिनाथ अतिशय क्षेत्र दीवानजी की नसिया में कमलेश जैन श्रीमाल के मंत्रोचार के बीच जिनाभिषेक किया। वहीं प्रेमचंद कासलीवाल के मंत्रोचार के बीच सुगनचंद पहाड़िया ने प्रभुचरणों में शांतिधारा प्रवाहित कर विश्व शांति की कामना की और जिनेंद्र देव को चंवर ढुलाए।
इसके उपरांत समाज के संयुक्त मंत्री श्रवण कुमार लोंग्या के निर्देशन में भगवान नेमिनाथ की अष्ट द्रव्यों भक्ति पूर्वक पूजा की और श्रद्धा पूर्वक गर्भ कल्याणक का अर्घ्य समर्पित कर महोत्सव के प्रति हर्ष प्रकट किया। पूजन के दौरान इंद्रा जैन श्रीमाल, सुनीता गंगवाल, निर्मला जैन श्रीमाल व रानी जैन ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। पूजनोपरांत भगवान नेमिनाथ की आरती उतारी।
इस अवसर पर नेमिनाथ सोशल ग्रुप के महिला पुरुष मौजूद रहे।
सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा शुक्रवार से आठ दिवसीय अष्टान्हिका महापर्व मनाया जाएगा। प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि इस दौरान नगर परिषद क्षेत्र के जिनालयो में मंदिर प्रबंधनों के संयोजन में विशेष रूप से जिनाभिषेक, शांतिधारा, विधानमंडल, नंदीश्वरद्वीप, पंचमेरू की पूजा अर्चना, स्वाध्याय, जाप-पाठ, शास्त्र वाचन आदि धर्म प्रभावनायुक्त कार्यक्रम होंगे। साथ ही श्रावक श्राविकाएं व्रत-उपवास रख पर्व के प्रति आस्था प्रकट करेंगे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।