वीरोदय तीर्थ में भगवान पदम प्रभु मोक्ष कल्याणक मनाया


कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। बडोदिया में वागड के सबसे बडे तीर्थ वीरोदय तीर्थ पर भगवान श्री पदम प्रभु का मोक्ष कल्याणक भक्ति भाव पूर्वेक मनाया । रविवार प्रात: वीरोदय के मुल नायक भगवान श्री आदिनाथ का प्रथम कलश हुकमीचंद शाह चंदुजी का गढा,द्वितीय कलश वैद्य मनीष जैन सपरिवार, तीसरा कलश संजय जैन पुत्र महिपाल जैन परिवार बडोदिया, चतुर्थ कलश ललीत पिंडारमिया परिवार व गंगवाल हर्ष जैन समस्त परिवार बांसवाड़ा ने जलाभिषेक व शांतिधारा करने का धर्मलाभ लिया । चौबीसो भगवान के निर्वाण लाडु का निर्वाण करने वाले शारदा देवी धर्म पत्नी रमेश चंद्र चौखलिया परिवार द्वारा सुसज्जित निर्वाण लाडु चढाने की बोली लेने वाले संजय गांधी,राजेश गांधी, नितेश गांधी परिवार ने पदम प्रभु भगवान पूजन, निर्वाण पूजन कर भक्ति भाव पूर्वक निर्वाण लाडु चढाकर विश्व मंगल की कामना की । साथ ही वीरोदय तीर्थ कमेटी के सदस्यों ने परम पूज्य आचार्य कल्प श्री 108 विवेकसागर जी महाराज की परम प्रभावक शिष्या परम पूज्यनीय आर्यिका मां विज्ञानमति माता जी ससंघ के वीरोदय आगमन हेतु बागीदौरा जाकर श्रीफल भेंट किया ।


यह भी पढ़ें :  सामूहिक यज्ञोपवित, एकादशी, प्रदोष एवं गंगोध्यापन कार्यक्रम - सामूहिक एकादशी उद्यापन सम्पन्न
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now