नदबई में आज निकलेगी भगवान परशुराम की शोभायात्रा


ब्राह्मण समाज की बैठक में लिया निर्णय 400 महिलाओं के साथ सुबह निकाली जाऐगी कलश यात्रा

नदबई| नगर रोड़ स्थित बाह्मण धर्मशाला पर बाह्मण समाज तहसील नदबई की बैठक अध्यक्ष लखन पाठक की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में आज 25 मई को आयोजित होने वाली भगवान श्री परशुराम जी की शोभायात्रा एवं कलश यात्रा की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में ब्राह्मण समाज के लोगों ने अपने–अपने विचार रखे। साथ ही सभी को अलग–अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। वहीं तहसील अध्यक्ष लखन पाठक ने बताया कि, शोभायात्रा और कलशयात्रा स्टेशन प्रांगण से शुरू होकर मुख्य बाजार सिंधी तिराया, तहसील के सामने से होकर नगर रोड तिराया से जलदाय कार्यालय के सामने से होकर श्री ब्राह्मण धर्मशाला नगर रोड नदबई पर पहुँचकर संपन्न होगी।

साथ ही उन्होंने बताया कि, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री ब्राह्मण समाज तहसील नदबई द्वारा भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर दोपहर 1 बजे से आदर्श विद्या मंदिर कटरा नदबई के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अतिथियों का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जावेंगे। कार्यक्रम शाम 4 बजे तक चलेगा। उसके बाद शोभायात्रा एवं कलशयात्रा शुरू की जावेगी। शोभायात्रा में भगवान श्री गणेशजी की झाँकी, के साथ अन्य पाँच भव्य एवं आकर्षक झाँकी, तीन बैंण्डों के साथ निकाली जाऐगीं।

यह भी पढ़ें :  फंदे से झूलता मिला नाबालिक किशोरी का शव

इसके अलावा पट्टेबाजी कला प्रदर्शन होगा, और साथ-साथ 400 महिलाऐं कलश लेकर निकलेंगी, शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा धर्मशाला श्री ब्राह्मण समाज तहसील नदबई पर जाकर सम्पन्न होगी। इन कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में समाज के लोग इकत्रित होंगे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now