भगवान परशुराम असत्य पर सत्य के विजय के प्रतीक है


तलवाड़ा| सहस्त्र ओदिच्य ब्राह्मण समाज तलवाड़ा के गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर परिसर से शंख ध्वनि के साथ बैंड बाजे की मधुर संगीत स्वर में भगवान परशुराम जयंती की शोभायात्रा निकाली गई। गो संत रघुवीर दास महाराज के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब। सांस्कृतिक मंत्री कपिल त्रिवेदी और युवाध्यक्ष चन्द्रशेखर त्रिवेदी ने बताया कि शोभायात्रा गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर से ब्रह्मण चौक,सूरज पोल, बस स्टैंड, महाराणा प्रताप सर्कल, गांधी मूर्ति, सदर बाजार, गणेश चौक, जैन मंदिर से ब्रह्मण होली चौक पर महाआरती और महाप्रसाद के धर्म सभा हुई।सभ्य समाज की स्थापना के लिए अवतार लेने वाले ब्राह्मणों के महर्षि परशुराम असत्य पर सत्य के विजय के प्रतीक है। यह विचार सहस्त्र ओदिच्य ब्राह्मण समाज के गोकेश्वर महादेव मंदिर के परिसर में शोभायात्रा के समापन महा आरती महाप्रसाद वितरण किया गया। उसके उपरांत आयोजित धर्म सभा में वक्ताओं ने व्यक्त किया कार्यक्रम के तहत परशुराम जी ने सामाजिक कुरीतियों को दूर कर सभ्य समाज की संरचना की सरकार वक्ताओं ने संबोधित किया। इस मौके पर वैष्णव समाज अध्यक्ष दिनेश त्रिवेदी,लक्ष्मीनारायण शुक्ला,कृष्णलाल, ओम प्रकाश द्विवेदी, योगेश,भुवनेश, प्रवीण शुक्ला, सांस्कृतिक मंत्री कपिल त्रिवेदी,नीरज, सुरेश,डायालाल, कपिल,कुलदीप, लक्ष्मण,सतीश, कमल,हरिवंश शरण, विष्णु कुमार,प्रमोद कौशिक,जगदीश, भुवनेश सहित महिला मंडल भी मौजूद थे। आभार युवाध्यक्ष चंद्रशेखर त्रिवेदी ने व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें :  दिवेर विजय स्मृति कार्यक्रम आयोजित


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now