भगवान परशुराम जयन्ती मनाई

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 10 मई। अक्षय तृतीय महापर्व के अवसर पर भगवान परशुरामजी की जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जिला मुख्यालय सहित जिले भर में शोभायात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
शिवमंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि अक्षय तृतीया का महापर्व विजेश्वर धमार्थ ट्रस्ट शिव मंदिर बजरिया सवाई माधोपुर में सुबह भगवान को पंचामृत से स्नान कराकर नई पोशाक धारण कराई गयी। इसके बाद बद्रीनाथ धाम की परंपरा अपनाते हुए भगवान को जो सत्तू एवं चने की दाल का भोग लगाया गया। दोपहर को भगवान की पूजा अर्चना एवं महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
विप्र सेना जिला अध्यक्ष रितेश भारद्वाज ने बताया की विप्र सेना द्वारा प्रातः 11 बजे परशुराम मन्दिर में आराध्य देव भगवान परशुराम जी का अभिषेक किया गया। साय 4 बजे विप्र सेना की ओर से ब्राह्मण समाज द्वारा निकाली जा रही भगवान परशुराम जी की शोभा यात्रा पर कलेक्ट्री के सामने पुष्प वर्षा की गई एवं शीतल पेय का वितरण किया गया।
भारद्वाज ने बताया कि 11 मई शनिवार को विप्र सेना द्वारा श्रीराम दरबार मन्दिर ब्रह्मपुरी में निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न रोगो से संबंधित 8 चिकित्सक डॉ अमित जैमिनी (फिजियोथैरेपी), डॉ शिवानी शर्मा (होम्यो फिजिशियन), डॉ राजीव शर्मा (शल्य), डॉ अंकिता शर्मा (प्रसूति रोग), डॉ पुरुषोत्तम गौतम (आयुर्वेद), डॉ अभिषेक शर्मा (जनरल फिजिशियन), डॉ वैभव जैमिनी (दंत), डॉ ययाति गौतम (एक्यूप्रेशर) आदि के दौरान शिविर में पंजीकृत लोगों को उचित परामर्श दिया जाएगा।
इसी प्रकार मलारना डूंगर की ब्रह्मण धर्मशाला में आज ब्रह्मण बंधुओ ने भगवान विष्णु जी के छटे अवतार भगवान श्रीपरशुरामजी का जन्मोत्सव मनाया गया। अमित कुमार शर्मा ने बताया कि सुबह 11बजे सभी ब्रह्मण बंधुओ ने भगवान श्री परशुराम जी के चित्र पटल के आगे हवन वेदी के सामने धार्मिक विधि विधान के साथ भगवान की स्तुति मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना की। उपस्थित ब्रह्मण बंधुओ ने मंत्रोचार के साथ यज्ञ वेदी पर हवन में आहुतियां देकर प्रभु का गुणगान किया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!