भगवान परशुराम सनातन धर्म यात्रा आज सवेरे 9बजे घाटोल के विष्णु मंदिर से शोभा यात्रा के रूप में प्रारंभ हो कर जिला भ्रमण हेतु निकली


कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा द्वारा भगवान परशुराम सनातन धर्म यात्रा आज सवेरे 9 बजे घाटोल के विष्णु मंदिर से शोभा यात्रा के रूप में प्रारंभ हो कर जिला भ्रमण हेतु निकली। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवम विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सरक्षक धर्मनारायण जोशी ने मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुवे कहा की संत महात्माओ के पुण्य प्रताप के कारण ही सनातन संस्कृति जीवित हे। और आज इस समय पर प्रत्येक सनातनी को संगठित और सतर्क रहने की आवश्यकता बताई।

विशिष्ठ अतिथि नरेंद्र वैष्णव ने भगबान परशुराम जी की मूर्ति स्थापना पर हर्ष जताते हुवे प्रसन्नता प्रकट की। विशिष्ठ अतिथि गायत्री सोनी ने अपने संबोधन में सामाजिक समरसता को मजबूत करने का संकल्प दिलाया।स्वागत भाषण महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष डा.कीर्ति आचार्य ने दिया वही संचालन ललित व्यास ने कीया। धन्यवाद यात्रा प्रभारी घाटोल तहसील मणिलाल वैष्णव ने दिया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष योगेश जोशी,प्रदेश सचिव ललित कुमार जोशी नगर अध्यक्ष ईश्वरदास वैष्णव शशिकुमार शर्मा, के.के.शर्मा,सुरेश मेहता,सीमा शर्मा, ज्योति इत्यादि ने संबोधित करते हुवे सबने आज सनातन को मजबूत का संकल्प लिया। इस अवसर पर सबने एक स्वर में शत प्रतिशत मतदान करने और कराने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि धर्मनारायण जोशी ने भगवान श्री परशुराम सनातन धर्म यात्रा के संयोजक कांतिलाल पंड्या एवम सह संयोजक रामशंकर जोशी को विप्र उपरणा ओढ़ा पगड़ी पहना कर स्वागत कर यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिज्ञासा वैष्णव ज्योति व्यास राजेश्वरी विजेता मेहता सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रही।
यात्रा घाटोल से देवदा वीर बहादुर सिंह के नेतृत्व में,पड़ोली गोरधन, सेनावासा हरीश कलाल, माकोद सरपंच लक्षण भाई बड़गांव गौरीशंकर शर्मा,सेमलिया में संदीप पंड्या चिडियावासा जितेंद्र पंड्या,ईसरवाला, निचली मोरडी,सुंदनी अमृत लाल सेवक मनोज शर्मा,के नेतृत्व में रोहिड़ा में विनोद उपाध्याय,सरेडी बड़ी में लोकेश पाठक और मनोहर जोशी, आसोडा में गिरिजा शंकर पंड्या के नेतृत्व में यात्रा होगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now