चैत्र पर्यूषण महापर्व का दुसरा दिन
कुशलगढ़| बडोदिया में चैत्र शुक्ल षष्ठी को जैन धर्म के तीसरे तीर्थंकर भगवान श्री संभवनाथ का मोक्षकल्याणक मनाया गया। वीरोदय तीर्थ क्षेत्र पर गुरुवार सुबह श्रीजी का जलाभिषेक प्रथम कलश से शाह प्रद्युमन जैन पुत्र केसरीमल जैन चंदुजी का गढ़ा ने किया। द्वितीय कलश रोहण मान्य तलाटी पुत्र प्रियंक तलाटी ने, तीसरा कलश कमलेश दोसी,महेश दोसी पुत्र हिरालाल दोसी,चौथा कलश तीर्थ दोसी पुत्र संजीवन दोसी, पांचवां कलश मिहीर दोसी पुत्र भरत दोसी बडोदिया,छठा कलश नायक भव्य पुत्र सुरेश चंद्र बाहुबली कॉलोनी, सातवां कलश पिंडारमिया राजेश जैन पुत्र छगनलाल जैन नौगामा, शाह हार्दिक जैन पुत्र प्रकाश चंद्र जैन, नायक विकास जैन पुत्र लक्ष्मीलाल जैन,आठवां कलश सुशीला, सुनीता सपरिवार अजमेर सभी ने सामूहिक शांतिधारा कर विश्व मंगल की कामना की। इसके बाद शारदा देवी धर्मपत्नी रमेश चंद्र चौखलिया परिवार द्वारा निर्मित निर्वाण लाडु को तरुण जैन, लवीश जैन पुत्र सुरेश चंद्र जैन परिवार ने लाडु चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त किया। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बडोदिया में भी मोक्षकल्याणक मनाया गया। प्रातः दीपक खोडणिया पुत्र कांतिलाल खोडणिया परिवार के मनोज खोडणिया ने श्रीजी का जलाभिषेक व शांतिधारा की। शारदा देवी धर्मपत्नी रमेश चंद्र चौखलिया परिवार द्वारा सुसज्जित निर्वाण लाडु की बोली यश जैन पुत्र अनिल जैन, महिपाल जैन ने ली। दोनों ने निर्वाण पूजन कर लाडु चढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन आशीष भैया तलाटी व राजेश तलाटी ने संयुक्त रूप से किया। समाज के कांतिलाल खोडणिया व मोहित तलाटी ने बताया कि चैत्र पर्यूषण महापर्व के दूसरे दिन उत्तम मार्दव धर्म पर श्रद्धालुओं ने दक्षलक्षण पूजन कर अर्घ्य चढ़ाए।