भगवान शिव काल के ऊपर हैं वह अजर-अमर हैं


शिवमहापुराण कथा के दूसरे दिन बोले युवाचार्य महंत स्वामी श्रीमणि महेश चैतन्य महाराज

भीलवाड़ा।शहर के पुराना भीलवाड़ा मे स्थित श्रीगोपाल द्वारा मंदिर परिसर मे श्रीचारभुजा महिला मण्डल, पुराना शहर भीलवाड़ा की ओर से आयोजित संगीतमय श्रीशिव महापुराण कथा के दूसरे दिन युवाचार्य महंत स्वामी श्रीमणि महेश चैतन्य महाराज ने कहा कि जिसे भगवान का प्रेम प्राप्त हो वह भाग्यशाली है। भगवान शिव काल के ऊपर हैं वह अजर-अमर हैं उनको वृद्धावस्था छूती तक नहीं है। भगवान शिव की महिमा का बखान करते हुए महाराज ने कहा कि भगवान शिव विनोदशील है। वह सदैव प्रसन्न रहते हैं मन स्थिति ऐसी हो कि परिस्थिति कभी प्रभावित नहीं करें। शिव की जीवन शैली में विरोधाभास भी प्रसन्न रहते हैं। महाराज ने कहा कि तब तक कलयुग के पाप परेशान करेंगे जब तक शिवपुराण हमारे जीवन में शामिल ना हो जाए यही शिवपुराण की महिमा है। कथा प्रभारी गोपाल जागेटिया ने बताया की कथा के दौरान श्रद्धालु नाचते झूमते भक्ति में चूर नजर आए। कथा के अंत में श्रद्धालुओं ने महाआरती की ओर फिर प्रसाद वितरण किया। कथा प्रतिदिन दोपहर 2.00 से शाम 5.00 बजे तक चल रही है।


यह भी पढ़ें :  राजकीय महाविद्यालय के आचार्यों का हुआ सम्मान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now