कुशलगढ़|बडोदिया में चैत्र शुक्ल पंचमी को सम्मेद शिखरजी से प्रथम मोक्ष प्राप्त करने वाले जैन धर्म के द्वितीय तीर्थंकर भगवान श्री अजितनाथ का मोक्ष कल्याणक मनाया । श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर बडोदिया में प्रात: आशिष भैया के सानिध्य में श्रीजी का जलाभिषेक सिद्धांत जैन पुत्र राजेन्द्र जैन परिवार के प्रियंक जैन, चांदमल जैन, सुरेश चंद्र जैन परिवार ने शांतिधारा का धर्मलाभ लिया । जिसके उपरांत शारदा देवी धर्म पत्नी रमेश चंद्र चौखलिया परिवार द्वारा मेरू समान निर्मित निर्वाड लाडु की बोली लेने वाले पूण्यार्जक यश जैन,अनिल कुमार पुत्र कोदरजी जैन, महिपाल जैन,संतोष जैन परिवार ने निर्वाण पुजन व भगवान श्री अजितनाथ की पुजन कर भक्ति भाव पुर्वक निर्वाण लाडु चढाया । समाज के कांतिलाल खोडणिया व आशिष भैया तलाटी ने बताया चैत्र शुक्ल पंचमी से जैन धर्म के चैत्रमास पयूर्षण महापर्व प्रारंभ हो गए है वर्ष पर्यन्त तीन बार आने वाले पर्यूषण महापर्व की श्रंखला में पंचमी से शुरू हुए इस पर्व के तहत श्रद्धालुओं द्वारा जिनेन्द्र भक्ति, पुजन व अन्य धार्मिक आयोजन जिनालयो में किए जा रहे है। वीरोदय तीर्थ पर निर्वाण लाडु चढाया— वागड के सबसे बडे वीरोदय तीर्थ पर मंगलवार को निर्वाण लाडु चढाया । वीरोदय तीर्थ कमेटी अध्यक्ष मोहनलाल पिंडारमिया व राजेश गांधी ने बताया कि प्रात: रोहित भैया के सानिध्य में श्रीजी की प्रतिमा पर प्रथम कलश अनुज जैन, संजय जैन पुत्र महिपाल जैन, शकुतंला जैन,रेणुका जैन,पयांशी जैन, समस्त परिवार बड़ोदिया, द्वितीय कलश दोसी अमन जैन,अंशुल, संस्कार, सिद्धेश, अनुभव, वैभव जैन समस्त परिवार बागीदौरा,तीसरा कलश तलाटी शारदा बेन धर्म पत्नी रमणलाल तलाटी परिवार के निलेश जैन,राजेश जैन समस्त परिवार बड़ोदिया,चौथा कलश तलाटी सीमा जैन धर्म पत्नी नितिन जैन, विधान जैन,युक्ति जैन, निमित्त जैन समस्त परिवार बड़ोदिया सभी ने मिलकर जलाभिषेक व शांतिधारा का धर्मलाभ लिया । तीर्थ पर शारदा देवी धर्म पत्नी रमेश चंद्र चौखलिया परिवार द्वारा निर्मित निर्वाण लाडु को बोली के माध्यम से चढाने का पुण्यार्जन दानी शैतानमल जैन पुत्र गेंदालाल जैन समस्त परिवार मलवासा को प्राप्त हुआ । संचालन रोहित भैया ने किया ।