हलैना में निकली भगवान श्री परशुराम शोभायात्रा

Support us By Sharing

– सर्व समाज ने किया भव्य स्वागत

– कहीं ठण्डाई व शरबत,तो कही पकौडे वितरण

भरतपुर- श्री ब्राह्मण समाज की ओर से कस्वा हलैना में भगवान श्री परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई,जो इन्दिरा काॅलोनी के श्री चिन्ताहरण हनुमान बिजली घर वाला हनुमान मन्दिर से शुरू हुई। जिसमें कस्वा हलैना सहित आसपास के अनेक गांवों के ब्राह्मण समाज के गणमान्य नागरिक सहित अन्य लोग शामिल हुए। यात्रा का लोगों ने भव्य स्वागत किया और जगह-जगह जलपान,नाश्ता,मिष्ठान वितरण आदि किए। इन्दिरा काॅलोनी के श्री मुछन्दर नाथ बाबा मन्दिर पर रामकिसन शर्मा व ललिता शर्मा के द्वारा वादाम सेक एव मोनू पण्डित व सोनू पण्डित के द्वारा पकौडे,लवानियां बाजार में जसवन्त शर्मा,अशोक लवानियां,सन्तोष पण्डित आदि के द्वारा ठण्डाई वितरण की गई। ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी यादराम मुदगल व सुरेशचन्द मुदगल ने बताया कि भगवान श्री परशुराम शोभायात्रा इन्दिरा काॅलोनी के श्री चिन्ताहरण हनुमान बिजली घर वाला हनुमान मन्दिर से शुरू होकर इन्दिरा काॅनोली,मुदगल नगर,चबुतरा,पुराना बाजार,लवानियां बाजार,अग्रसेन बाजार,बस स्टेण्ड,कटरा बाजार,गांधी सर्किल आदि स्थान पर होकर गुजरी,जिसका ब्राह्मण समाज एवं कस्वा के अन्य समाज के लोगों ने भव्य स्वागत कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर भागचन्द पण्डित,खेमचन्द लवानियां,दुर्गाप्रसाद लवानियां,गोपालप्रसाद शर्मा,राजदेव शाडिल्य,नन्दकिशोर शर्मा,पण्डित रामकुमार,जसवन्त पण्डित,सेठी पण्डित,लाला पण्डित आदि का विशेष योगदान रहा।


Support us By Sharing