भगवान श्रीराम ने खाए शबरी के फल, वीर हनुमान ने उजाङी अशोक वाटिका
सवाई माधोपुर 21 अक्टूबर। विजयेश्वर नवयुवक रामलीला मंडल मानटाउन के तत्वावधान में नवरात्रि के अवसर पर आदर्श रामलीला मंडल मथुरा द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है।
मंडल के मीडिया प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि रामलीला में मुख्य अतिथि विजयेश्वर ट्रृस्ट बजरिया के अध्यक्ष कुंजबिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष भगवान शर्मा, नाथुलाल गौत्तम, हेमेन्द्र शर्मा रहे। मंडल सदस्यों द्वारा अतिथि का माला और दुपट्टा पहनाकर भगवान श्रीराम का चित्र भेंट कर स्वागत किया। रामलीला के मंचन में शबरी के आश्रम पर पहुंच भगवान श्रीराम ने भक्ति की सरिता से आच्छादित हो शबरी के झुठे बेर खाए और संदेश दिया कि प्रभु भक्त की भक्ति के भाव में अपना सर्वश्व अपने भक्त को अर्पण कर देते है। प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण का वीर हनुमान से मिलन हुआ, इसके बाद भगवान श्रीराम की सुग्रीव से मित्रता हुई और भगवान श्रीराम ने सुग्रीव के साथ हुई अनैतिकता का बदला लेते हुए बाली का वध किया। इसी क्रम में वीर बजरंगी समस्त सेना के साथ माता सीता की खोज में निकलकर लंका पहुंचे और अशोक वाटिका को तहस नहस कर दिया। जिसका मंचन देख सभी दर्शकगण हंस हंस के लोटपोट हो गए। अंत में वीर हनुमान ने रावण की लंका में आग लगा दी। पांडाल में जहां एक तरफ वीर हनुमान लंका दहन का मंचन कर रहे थे वही दुसरी तरफ दर्शकों ने पुरे पांडाल को भगवान श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान कर दिया।
श्रीराम शर्मा ने बताया कि रविवार को अंगद का लंका गमन, विभिषण रावण संवाद, रावण कुंभकरण संवाद आदि का मंचन किया जाएगा, इस दौरान मंडल अध्यक्ष लालचंद गौत्तम, संयोजक मुरारी लाल मित्तल, मोहनलाल कौशिक, मंडल महामंत्री गणेश मंदिर ट्रस्ट प्रधान सेवक हिमांशु गौत्तम, मुलसिंह राजावत, विजेन्द्र सिंह राजावत, हरिबाबु जीनगर, हरिशंकर सुवालका, श्रीराम शर्मा, सोनू आटुण, मुकेश योगी, दिनेेश मीणा आदि उपस्थित रहे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.