भगवान सुमतिनाथ का तपकल्याणक मनाया


उनियारा 5 मई। उपखंड क्षेत्र के सुन्थड़ा स्थित सुखोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र में पूरी श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ जैन धर्म के 5 वे तीर्थंकर सुमतिनाथ भगवान का तप कल्याणक बड़ी श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया गया।
प्रबंध कमेटी से नरेंद्र जैन ने बताया कि सर्वप्रथम मंगलाष्टक कर नित्य अभिषेक शांति धारा की गई प्रथम शान्तिधारा कर्ता महावीर प्रसाद जैन, पदम चंद जैन, नंदलाल जैन, आशीष जैन, अतुल जैन मेहंदी वाले परिवार उनियारा द्वारा शांतिधारा की गई। इसके बाद देव शास्त्र पूजा चौबीस भगवान एवं सुमतिनाथ भगवान की पूजा अर्चना कर सुमतिनाथ भगवान का तप कल्याण महोत्सव मनाया। अभिषेक शांतिधारा के समय हुकम चंद जैन शहर वाले, आशीष जैन, मनीष जैन, पंकज मंगल, दीपक जैन, आदि जैन, सम्यक जैन, रेयांश जैन आदि भक्तगण मौजूद रहें पुजारी राजेश जैन ने सभी कार्यक्रम सानंद संपन्न कराए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now