मित्रपुरा चिकित्सालय में आगजनी से लाखों का नुकसान


बौंली, बामनवास। क्षेत्र के मित्रपुरा चिकित्सालय भवन में गुरुवार को प्रात करीब 5:00 बजे अचानक भीषण आग लग गई जिससे चिकित्सालय के मेडिकल स्टोर में रखी दवाइयां दरवाजे व भवन का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। चिकित्सा प्रभारी दीपक मीणा ने बताया कि संभवतया हाई वोल्टेज के आजाने या फिर शॉर्ट सर्किट हो जाने से मेडिकल स्टोर के फ्रिज में धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया जिससे मेडिकल स्टोर में रखी सभी दवाइयां अन्य सामान जलकर राख हो गए। चिकित्सा प्रभारी ने आगजनी की सूचना सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय दमकल विभाग एवं मित्रपुरा पुलिस को दी पुलिस व ग्रामीणों की सहायता से टैंकर के माध्यम से 2 घंटे में आगजनी पर काबू पा लिया गया हालांकि 2 घंटे बाद सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से दमकल भी वहां पहुंच गई। सूचना पाकर सवाई माधोपुर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर धर्म सिंह मीणा मित्रपुरा चिकित्सालय पहुंचे एवं नुकसान का आलंकन किया। आगजनी में भवन, दरवाजे, काउंटर, टेबल, मेडिकल स्टोर में रखी दवाइयां सहित करीब 16 लाख रुपए का नुकसान होना माना गया है। आगजनी के समय गनीमत यह रही के कोई भी मरीज अस्पताल में मौजूद नहीं था।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now