बौंली, बामनवास। क्षेत्र के मित्रपुरा चिकित्सालय भवन में गुरुवार को प्रात करीब 5:00 बजे अचानक भीषण आग लग गई जिससे चिकित्सालय के मेडिकल स्टोर में रखी दवाइयां दरवाजे व भवन का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। चिकित्सा प्रभारी दीपक मीणा ने बताया कि संभवतया हाई वोल्टेज के आजाने या फिर शॉर्ट सर्किट हो जाने से मेडिकल स्टोर के फ्रिज में धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया जिससे मेडिकल स्टोर में रखी सभी दवाइयां अन्य सामान जलकर राख हो गए। चिकित्सा प्रभारी ने आगजनी की सूचना सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय दमकल विभाग एवं मित्रपुरा पुलिस को दी पुलिस व ग्रामीणों की सहायता से टैंकर के माध्यम से 2 घंटे में आगजनी पर काबू पा लिया गया हालांकि 2 घंटे बाद सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से दमकल भी वहां पहुंच गई। सूचना पाकर सवाई माधोपुर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर धर्म सिंह मीणा मित्रपुरा चिकित्सालय पहुंचे एवं नुकसान का आलंकन किया। आगजनी में भवन, दरवाजे, काउंटर, टेबल, मेडिकल स्टोर में रखी दवाइयां सहित करीब 16 लाख रुपए का नुकसान होना माना गया है। आगजनी के समय गनीमत यह रही के कोई भी मरीज अस्पताल में मौजूद नहीं था।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।