माल रोड स्थित एक घर में आग लगने से हजारों का हुआ नुकसान


बहुत बड़ी घटना घटने से बच गया

नैनीताल l ललित जोशी। सरोवर नगरी नैनीताल के माल रोड स्थित एक घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से हजारों रुपए का सामान जल गया l अलबत्ता पूरी सूचना नही मिल पाई है। स्थानीय लोगों व फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी l जानकारी के मुताबिक माल रोड स्थित अमित जोशी के घर में आग लग गई। आग लगने से घर में रखा हजारों का सामान जलकर ख़ाक हो गया। आग लगने की सूचना जैसे पुलिस और दमकल कर्मियों को मिली वैसे ही जब तक दमकलकर्मी मौक़े पर पहुँचते स्थानीय लोगों की मदद से आग पर अधिकांश रूप से क़ाबू पा लिया गया था। जिसके बाद मौक़े पर पहुँची दमकल की टीम ने आग पर क़ाबू पाया।

अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि हीटर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने का अनुमान जताया जा रहा है। फ़िलहाल आग पर क़ाबू पा लिया गया है। समय रहते आप पर काबू पा लिया गया अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी


यह भी पढ़ें :  वन विभाग एवं विद्यालय के शिक्षकों व छोटे छोटे बच्चों ने किया बृक्षारोपण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now