तीन मंजिल मकान में आग लगने से हुआ हजारों का नुकसान


दीपावली पर्व पर एक तीन मंजिल मकान में आग लगने से हुआ हजारों का नुकसान

नैनीताल।ललित जोशी। सरोवर नगरी नैनीताल के मल्लीताल स्थित बेकरी कंपाउंड में देर रात एक तीन मंजिले भवन में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक मल्लीताल बेकरी कंपाउंड में दिवाली के रॉकिट ने रामकिशोर बेदी का तीन मंजिले मकान बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना तत्काल अग्नि अग्निशमन विभाग को दी गई।
अग्निशमन की टीम ने बमुश्किल आग बुझानी शुरू की।
लोगों ने बताया कि पानी की लाइनों में पानी ही नहीं आया, जिससे आग बुझाने में काफी परेशानी हो गई। मकान तक पहुंचने का रास्ता संकरा होने के कारण अलग अलग जगहों से पानी लिया गया।आग से मकान मे रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। दमकल की त्वरित कार्यवाही से मकान के भूतल और पड़ोस के मकनों को भी खतरा हो गया। गनीमत रही कि वहां कोई सो नहीं रह था नहीं तो जनहानि हो सकती थी। अग्निशमन की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।


यह भी पढ़ें :  राज्य आंदोलन कारी ललित जोशी व सभ्रांत व्यक्तियों एवं बैंक प्रबंधक के बीच हुआ समझौता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now