नदबई कृषि उपज मंडी में निकली लाँटरी
नदबई.कृषि उपज मण्डी समिति नदबई में दीपा यादव उपखण्ड अधिकारी नदबई की अध्यक्षता में राज्य सरकार द्वारा जारी मण्डी समितियों में संचालित कृषक उपहार योजना के अन्तर्गत लाँटरी निकालकर विजेता कृषकों को पारितोषिक वितरण किया गया। बैठक के दौरान कृषि उपज मण्डी समिति के सचिव राजेश चन्द कर्दम द्वारा उपस्थित लोगो को इस योजना के बारे मे जानकारी दीगई। इस योजना के अन्तर्गत 01 जनवरी 2023 से 30 जून 2023 तक ई-नाम के माध्यम से ई-भुगतान की विक्रय पर्चियों पर जारी 64 कूपन एवं गेट पास की पर्चियों पर जारी 4745 कूपनों की ऑनलाईन राजकिसान पोर्टल पर लॉटरी निकाली गयी। यह ऑनलाईन लॉटरी गठित 3 सदस्यीय समिति व बैठक में उपस्थित व्यापारियों व कृषकों की सहमति से दीपा यादव उपखण्ड अधिकारी नदबई एवं मण्डी सचिव राजेश चन्द्र कर्दम
द्वारा निकाली गयी। भुगतान की विक्रयपर्चियों पर जारी 64 कूपनों में से प्रथम हेमलता, द्वितीय द्वारिका प्रसाद एवं तृतीय द्वारिका प्रसाद के पुरुस्कार निकले। जो क्रमशः 25 हजार 15 हजार व 10 हजार के है। तथा गेट पास की विक पर्चियों पर जारी 4745 कूपनों की अनलाईन राजकिसान पोर्टल पर लॉटरी में से प्रथम बाबूलाल द्वितीय सहारिया तृतीय शेरसिंह पुरूस्कार कृषको के नाम निकले है। बैठक में कृषि उपज मण्डी समिति नदबई सचिव राजेश चन्द्र कर्दम, प्रतिनिधि सदस्य प्रदीप कुमार जाटव तथा व्यापार मण्डल अध्यक्ष शिवदयाल गोयल , सहित व्यापारी कर्मचारी एवं क्षेत्र के किसान आदि मौजूद थे।।