पेड़ पर फंदे से लटक कर प्रेमी युगल ने दी जान


पेड़ पर फंदे से लटक कर प्रेमी युगल ने दी जान

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के बाटोदा थाना अंतर्गत बरनाला तहसील की बैरवा ढाणी के एक खेत के पास मंगलवार को पेड़ पर फंदा लगाकर एक प्रेमी युगल ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मंगलवार को जब बैरवा ढाणी के ग्रामीण शौच करने एवं खेतों पर अपने कार्य करने से जंगल गए तो एक पेड़ पर विष्णु कुमार बैरवा उम्र 23 वर्ष एवं चाईना बैरवा उम्र 21 वर्ष के शव एक पेड़ पर फंदे से लटके मिले जिससे गांव में सनसनी फैल गई‌ सूचना पाकर बाटोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं दोनों प्रेमी युगल के शवों को पेड़ से उतारकर बरनाला के चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जानकारी के अनुसार बैरवा ढाणी गांव में दोनो मृतकों के घर आमने-सामने थे एवं दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन लड़की की सगाई घर वालों ने अन्य जगह कर दी थी क्योंकि दोनों एक ही गोत्र के थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now