एलएसयूसी सदस्यों ने जागरूकता शिविर में दी कानूनी जानकारी


खण्डार 19 अप्रैल। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के आदेश अनुसार पुलिस थाना खंडार में एलएसयूसी के तत्वावधान में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
लीगल सर्विसेज यूनिट फॉर चिल्ड्रनश् (एलएसयूसी) सदस्य अधिकार मित्र दिनेश कुमार बैरवा ने बताया है कि शिविर का आयोजन यूनिट सदस्य पैनल अधिवक्ता हरिलाल बैरवा की अध्यक्षता एवं बाल कल्याण पुलिस अधिकारी एएसआई नन्दराम गूर्जर के सानिध्य में किया गया। जिसमें बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से बनाई गई श्नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं) स्कीम 2024 के संबंध में जानकारी दी गई।
शिविर में पैनल अधिवक्ता हरिलाल बैरवा, रमेश चन्द तेहरिया ने बाल संरक्षण को लेकर बल दिया एवं बाल हितैषी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करने की अपील की।
एलएसयूसी यूनिट सदस्य दिनेश कुमार बैरवा ने बताया कि लोग लालच एवं जल्द अमीर बनने के कारण साइबर ठगी कर रहे हैं ओर आमजन डर के कारण उनका शिकार बन रहे हैं। साइबर क्राइम एवं ठगी से संबंधित मामलों की हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करने हेतु प्रेरित किया गया। पीएलवी संजीविका सोनी ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जानकारी देते हुए अधिकाधिक मामलों में राजीनामा करने हेतु जोर दिया साथ ही बाल विवाह की रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक करने एवं बाल विवाह के दुष्परिणाम एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों के बारें में जानकारी दी। इस दौरान बाल कल्याण पुलिस अधिकारी एएसआई नन्दराम गूर्जर ने सभी को विधिक सेवा योजनाओं का प्रचार प्रसार करने एवं विधिक सेवा योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुचाने के साथ आवश्यकता वालें बच्चों को योजनाओं से जोड़ने एवं बाल संरक्षण हेतु सभी को कार्य करने हेतु प्रेरित किया। शिविर में सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी, ग्राम रक्षक एवं आमजन व पुलिस थाना स्टाफ मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now