अग्रवाल विधवा सहायतार्थ के लकी ड्रा कूपन रविवार को खोले जाएंगे


गंगापुर सिटी, 26 अप्रैल|पंकज शर्मा|अग्रवाल समाज समिति के तत्वाधान में अग्रवाल विधवा सहायतार्थ लकी ड्रा कूपन आज रविवार को अग्रवाल भवन ट्रस्ट , स्टेशन रोड में शाम 5:00 बजे समारोहपूर्वक खोले जाएंगे। समितिके प्रचार प्रसार मंत्री वेद प्रकाश मंगल ने बताया कि लकी ड्रा कूपन प्रति माह दी जाने वाली विधवा पेंशन के लिए समाज द्वारा वार्षिक राशि के अनुरूप कूपन की व्यवस्था कर इस मुहीम में भामाशाहों को जोड़ने का काम किया एवं लक्ष्य निर्धारित कूपन ड्रॉप खोलने की अवधि 27 अप्रैल निर्धारित की जिसमें आज रविवार को ड्रा खोले जाएंगे समाज समिति अध्यक्ष घनश्याम दास बजाज ने कहा कि रविवार शाम 5:00 बजे अग्रवाल विधवा सहायतार्थ सभी कूपन धारकों को इसमें आमंत्रित किया गया है कार्यक्रम के पश्चात सहभोज की व्यवस्था रखी गई है।इस अवसर पर प्रतिमाह विधवा पेंशन लेने वाली अग्रवाल समाज की महिलाओं को 1व 2 मई माह में दी जाने वाली मासिक पेंशन सहायता राशि भी दी जाऐंगी।

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now