मां बाडी संघ ब्लॉक कुशलगढ़ की बैठक


कुशलगढ| मां बाडी संघ ब्लॉक कुशलगढ़ की बैठक मुख्य अतिथि बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष चम्पालाल पारगी तथा ब्लाक अध्यक्ष सुनिल रावत की अध्यक्षता* में माता मगरी मन्दिर परिसर मै हुई जिसमें मुख्य रूप से ग्राम विकास समिति को हटाते हुए जनजाति विभाग में वरिष्ठता के आधार पर कैडर निर्धारित करते हुए स्थाई करने की मांग को लेकर स्थानीय विधायक एवं जनजाति मंत्री महोदय को ज्ञापन देने पर चर्चा की गई ताकि विधानसभा में हमारे पक्ष में कोई अच्छा फैसला ले सरकार* इस दौरान वर्धमान डिन्डोर, गुड्डा दामा उपाध्यक्ष,राकेश डिन्डोर ,महावीर सतवंत सिंह, हुरजी भाई,प्रकाश सुदेश,शंकर लाल बदामीलाल, lदिनेश,धर्म सिंह मुकेश महिला प्रतिनिधि में मनीषा डामोर, अनीता भूरिया संगीता सहित ब्लॉक कुशलगढ़ के समस्त शिक्षा सहयोगियों ने भाग लिया एवं अपने-अपने विचार व्यक्त किये।। ये जानकारी ब्लॉक अध्यक्ष सुनील रावत ने दी।


यह भी पढ़ें :  हरियाली अमावस्या एवं मित्रता दिवस पर महावीर इंटरनेशनल शाखा द्वारा वृक्षारोपण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now