गायक कलाकारों ने एक से एक बढ़कर माता के भजनों की दी प्रस्तुति
दर्शकों का मोहामन
नदबई|कस्बे के पंजाबी कॉलोनी स्थित श्री राम मंदिर के जागरण ग्राउंड में पंजाबी समाज द्वारा पहले नवरात्रि पर 38 वें महाविशाल मां भगवती जागरण का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया। जागरण की शुरुआत गुड़गांवा के रहने वाले डॉ उमेश सहगल के परिवार द्वारा ज्योत जगाकर की गई। मां भगवती जागरण में मैया रानी का प्यारा दरबार सजाया गया। रेवाड़ी से आए कलाकरों द्वारा मैया रानी का अलौकिक शृंगार किया गया। माता रानी के जागरण में नदबई विधायक जगत सिंह की पत्नी सौमाया सिंह भी शामिल हुईं। जहां सौमाया सिंह ने माता रानी के दरबार में पूजा अर्चना कर माथा टेक कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की।
महाविशाल मां भगवती जागरण के उपलक्ष में श्री राम मंदिर से जागरण ग्राउंड तक विशेष सजावट की गई। पंजाबी समाज द्वारा पिछले 37 सालों से पहले नवरात्र पर मां भगवती जागरण का आयोजन किया जाता आ रहा है। पंजाबी समाज द्वारा आयोजित मां भगवती के जागरण का कस्बे के लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है।
शक्ति जागरण मंडल अध्यक्ष जगदीश मेहंदीरत्ता ने बताया कि जागरण में कानपुर से शैफाली द्विवेदी, गायिका प्रीति गुप्ता और गायक राजू जयपुरिया ने भजनों की गंगा ऐसी बहाई कि श्रद्धालु भक्ति रस से सराबोर नजर आए। गायकों ने माता रानी के जागरण में श्रद्धालुओं को एक से बढ़ कर एक भजन सुनाकर थिरकने को मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम कमेटी सदस्य मनोज बड़ेजा बबुआ ने बताया कि महाविशाल मां भगवती जागरण में दीपक कृष्णा एण्ड पार्टी द्वारा भगवान गणेश, शेरावाली माता, भगवान शिव और श्री राम जी की मनमोहक झांकी निकाली गई। मां भगवती जागरण में अविराग बैण्ड इंटरनेशनल जयपुर द्वारा शानदार भक्ति धुन की प्रस्तुति दी गई। वहीं मां भगवती जागरण में हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता रानी के दर्शन करने के लिए पहुंचे। जागरण में पूरी रात भक्तों ने माता रानी के भजनों का आनंद लिया। इसके बाद सुबह 5 बजे महाआरती कर प्रसाद वितरित किया गया।
इस मौके पर अशोक शर्मा मटरू, नंदलाल सहगल, देशराज सहगल, पिंटा अरोड़ा, सुरेंद्र मेंहदीरत्ता होलू, योगराज मेहंदीरत्ता, कुलदीप सहगल उर्फ कालू, प्रकाश खंडूजा,प्रकाश सहगल, कृष्णमुरारी तनेजा,गौरव अरोड़ा,दीपक सहगल,हर्षित सहगल,शीलू सहगल,दीपू सहगल,रूपेश चोपड़ा,प्रीतम लाल सहगल, शिवान, भूमिका, ओमप्रकाश, सत्याभावा,रोशनलाल,राजरानी, यशपाल,सरलारानी,दर्शनकुमार,जय गोपाल,सिन्टूअरोडा,अंजूरानी,शीलारानी,सुदर्शन कुमार आदि मौजूद थे।