डॉ. चतुर्वेदी को माँ भारती सेवा सम्मान


सवाई माधोपुर 27 जनवरी। वरिष्ठ भाजपा नेता, सेवा निवृत्त प्रोफेसर, साहित्यकार, समाजसेवी तथा राष्ट्रवादी विचारक डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को माँ भारती सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है।
चतुर्वेदी ने बताया कि विश्व गंगा वाहिनी एवं शोध संस्थान, आगरा द्वारा आयोजित किए गए एक समारोह में संस्था के निदेशक डॉ. मुकेश कुमार ऋषि द्वारा माँ भारती सेवा सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया। डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी शैक्षणिक एवं सामाजिक क्षेत्र में वे अपनी एक विशिष्ट पहचान रखते हैं। डॉ. चतुर्वेदी ने लगभग 150 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में भागीदारी एवं पत्र वाचन किया है। डॉ. चतुर्वेदी को भारत के विभिन्न प्रांतों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 105 बार सम्मानित किया जा चुका है।


यह भी पढ़ें :  Cash found in Information and Technology Department of Yojana Bhavan; योजना भवन के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में मिली भारी मात्रा में नकदी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now