मां श्यामा देवी विकास समिति ने उपखंड अधिकारी को सोंपा 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन


बौंली, बामनवास। मां श्यामा देवी विकास समिति मीणा समाज बौंली द्वारा शुक्रवार को एक सामाजिक आमसभा आयोजित करने के बाद नारेबाजी करते हुए बैनर लेकर उपखंड कार्यालय पर पहुंच कर अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सोंपा। ज्ञापन में अंकित किया गया है की बौंली नगर के गुप्तेश्वर महादेव मंदिर रोड पर सती मां श्यामा देवी मंदिर एवं मीणा समाज का मोक्ष धाम है, वहां पर समाज द्वारा अनेकों पारिवारिक आयोजन किए जाते रहे हैं, बौंली नगर में सभी समाजों के अलग-अलग मोक्ष धाम है इसी प्रकार यहां पर हमारा है, खसरा नंबर 1920 में अंबेडकर भवन हेतु भेजे गए प्रस्ताव में काट छांटकर खसरा नंबर को बदल गया है, ग्राम पंचायत द्वारा अंबेडकर भवन के लिए खसरा नंबर 1920 दशहरा मैदान के सामने लिया गया था, आगामी 14 अप्रैल को मां श्यामा देवी मंदिर में मीणा समाज का धार्मिक आयोजन होना प्रस्तावित है कुछ भूमाफियाओं द्वारा इस दौरान कोई समस्या उत्पन्न की जा सकती है तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इसी के साथ मीणा समाज के लोग भी उपखंड कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। ज्ञापन देते समय पूर्व एसएम सतनारायण मीणा, पूर्व सरपंच भेंरूलाल मीणा, हरि नारायण मीणा एवं प्रकाश मीणा सहित अनेको मीणा समाज के लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :  नेत्र परीक्षण कैंप में 250 रोगियों की जांच


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now