मदन खटोड़ निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित


वरिष्ठ नागरिक मंच (संस्थान) की साधारण सभा आयोजित, निर्विरोध हुए चुनाव

भीलवाड़ा।  वरिष्ठ नागरिक मंच (संस्थान) के आगामी तीन वर्षों 2025 से 2027 के लिए मदन खटोड़ निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किए गए हैं। इस आशय की घोषणा चुनाव अधिकारी सीए टीसी चौधरी ने करते हुए बताया कि एकमात्र नामांकन खटोड़ का प्राप्त होने पर उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया जाता है। खटोड़ ने पूर्व कार्यकाल में सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आगामी कार्यकाल के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की। कार्यक्रम की शुरुवात में वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष श्याम कुमार डाड ने सभी का स्वागत किया। संरक्षक ओम प्रकाश हिंगड, मदन गोपाल कालरा, एसएस मेहता ने भी अपने विचार रखे। खटोड़ द्वारा नवीन कार्यकारिणी में कृष्ण गोपाल सोमानी को महासचिव, कैलाश चंद्र सोमानी की संयुक्त महासचिव, मूलचंद बाफना को कोषाध्यक्ष एवं वीणा खटोड़ को महिला प्रमुख नियुक्त किया। अन्य कार्यकारिणी सदस्यों की अतिशीघ्र घोषणा की जावेगी। साधारण सभा में महेश खंडेलवाल, कैलाश चंद्र पुरोहित, ओम प्रकाश लढ़ा, जगदीश चंद्र विजयवर्गीय, रजनीकांत आचार्य, रामपाल शर्मा, अरुण आचार्य, दिनेश भट्ट, रामप्रकाश पोरवाल, राजकुमार पाटनी, उमा शंकर शर्मा, रमजान मोहम्मद अंसारी, जॉय पियरसन, जतन हिंगड़, विजयलक्ष्मी सोमानी, मंजुला मुछाल, मंजू खटवड़, मंजुलता भट्ट, सरला शर्मा, शकुंतला बाफना आदि उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now