वरिष्ठ नागरिक मंच एवं महात्मा गांधी चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
भीलवाड़ा। वरिष्ठ नागरिकों को गतिशील बने रहना चाहिए। ऐसा नहीं है कि हमने जीवन में बहुत काम कर लिया तो अब आराम करना चाहिए। हमे अंत समय तक व्यस्त रहना होगा तभी हम स्वस्थ रहेंगे। यह विचार विश्व हार्ट दिवस पर वरिष्ठ नागरिक मंच एवं महात्मा गांधी चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के उद्घाटन के अवसर पर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डा वर्षा अशोक सिंह ने व्यक्त किए। मंच के अध्यक्ष मदन खटोड़ ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि मंच के माध्यम से सभी वरिष्ठ नागरिकों को अपने विचारों का आदान प्रदान करने एवं हमउम्र लोगों के साथ समय बिताने का सुअवसर प्राप्त होता है। चिकित्सा प्रभारी डा के सी पंवार एवं महासचिव कृष्ण गोपाल सोमानी ने बताया कि आज शिविर में 100 ईसीजी, 91 रेंडम ब्लड शुगर, 30 इको कार्डियोग्राफी की गई। अस्पताल अधीक्षक डा अरुण गौड ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी वरिष्ठ नागरिकों को आश्वासन दिया कि कभी भी किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए अस्पताल प्रशासन सदेव तत्पर है। मंच के संरक्षक ओम प्रकाश हिंगड, एस एस मेहता, भगवान दास नथरानी, सलाहकार मंडल सदस्य आरपी रूंगटा, महिला प्रमुख वीणा खटोड़, पर्यावरण प्रभारी भवानी शंकर शर्मा, ओम प्रकाश लढ़ा, ओम प्रकाश बूलिया, राजकुमार अजमेरा, मीना मेहता, सत्यनारायण भट्ट, एचसी तापड़िया, अरुण शर्मा, महेंद्र शर्मा, उमराव सिंह कावड़िया, डीके चैधरी, नवरतन मल चैधरी आदि उपस्थित थे। शिविर को सफल बनाने में महात्मा गांधी चिकित्सालय के डाॅ दौलत मीणा, डाॅ मनीष सिंघल, डाॅ विकास लढ़ा सभी जनरल मैडिसन, डाॅ कपिल इंदौरिया, डाॅ नीरज बलदानिया दोनों जेआर मैडिसन विभाग, नर्सिंग अधीक्षक कैलाश चन्द्र शर्मा एवं मुकुट राज सिंह, स्टाफ में वीना फिलिप, सुनीता दौरास्वामी, लीला मेहरानिया, रेखा शर्मा, शाहिद अंसारी, ईऐजी टेक्नीशियन गोविंद स्वामी, मोनिका शर्मा, निकिता यादव, राहुल मीणा फार्मासिस्ट नीलेश शर्मा, लेब टेक्नीशियन शिवम शर्मा, तथा निशा शर्मा और रविन्द्र कुमार खटीक का सहयोग रहा।