500 वर्ष से आ रही मदन मोहन वृंदावन से बंगाली 84 कोश यात्रा का पान्डे मौहल्ला मे किया बहुत स्वागत


500 वर्ष से आ रही मदन मोहन वृंदावन से बंगाली 84 कोश यात्रा का पान्डे मौहल्ला मे किया बहुत स्वागत

यहा पर 104 वर्षो से लगातार साधु संतो की ब्रज यात्रा को मदनलाल पाराशर के परिजनों नारायण स्वरूप पाराशर उमेश पाराशर शरद पाराशर ज्ञानवर्धन पाराशर आदि द्वारा 700 साधु संतो को प्रसदी ग्रहण कराई गई और सभी को स्वाफी एवं दक्षिणा दी गई पाराशर परिवार व मोहल्ले वासियो ने मदन मोहन मन्दिर के महंत दीनबन्धु दास एवं अन्य साधु संतो का भव्य स्वागत किया गया।

उक्त कार्यक्रम मे मोहनस्वरूप पराशर जिला अध्य्क्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा डीग लक्ष्मण प्रसाद पराशर, भारतभूषण पराशर,बृजेश पाराशर,देबेन्द्रस्वरूप पाराशर, सक्षम पाराशर,सुबोध पाराशर एडवोकेट,डा. वरुण पाराशर, मनोज पाराशर,अभिनव पाराशर, प्रशान्त पाराशर, नरेश शरद पाराशार लोकेश पाराशर महेश पाराशर,अवधेश पाराशर,देवदत पाराशर,नीरज पाराशर व समाज के अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मनोज पाराशर. मनु द्बारा किया गया


यह भी पढ़ें :  तृतीय समाधि दिवस पर धार्मिक आयोजन संपन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now