राजस्थान में फिर मदन राठौड़ बने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष


गंगापुर सिटी | राजस्थान में फिर मदन राठौड़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बने है। वे लगातार दूसरी बार इस पद पर काबिज हुए हैं। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश चुनाव प्रभारी विजय रूपाणी ने इसकी घोषणा की घोषणा होते ही गंगापुर सिटी के कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाज़ी कर जश्न मनाया एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर एवं सभापति शिवरतन अग्रवाल ने बताया कि संगठन में उनकी पकड़ और व्यापक अनुभव को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने उन्हें फिर से यह जिम्मेदारी सौंपी है। उनकी अगुवाई में भाजपा ने पिछले चुनावों में मजबूत प्रदर्शन किया था। जिसे देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने दोबारा उन पर विश्वास जताया है।
जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर ने जयपुर जाकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री जमनालाल वैष्णव, मनोज बंसल,पूर्व उपसभापति दीपक सिंघल,शहर मण्डल अध्यक्ष मिथलेश व्यास, तलवड़ा मण्डल अध्यक्ष पुखराज सलेमपुर, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष प्रतिनिधि रामभरोसी वैष्णव, मंडल महामंत्री मानवेंद्र सिंह राजपूत, गौरव मंगल, दशरथ मिलकपुर, मनोज कुनकटा, विजय गोयल, नीतीश मोदी, चेतराम गुर्जर, पवन शर्मा, संदीप जैमिनी, कमलेश महावर, बबलू चौधरी, वेद प्रकाश शर्मा, विकास सैनी,सारांश जैन सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now