साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक


साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक

लालसोट 26 फरवरी। क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पक्का धोरा में पहुंचकर मंडावरी थाना अधिकारी सुनील टांक ने पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया।
थानाधिकारी टांक ने छात्र छात्राओं को बताया कि व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम से दूर रहे। लालच में लिंक पर ना जाए। कोई लॉटरी निकलने पर किसी भी प्रकार के आधार या बैंक डिटेल व ओटीपी ना बताए और ना ही बेवजह किसी फोन पे, पेटीएम, गूगल पे किसी अनजाने व्यक्ति से ट्रांजेक्शन ना करे। थाना अधिकारी सुनील टांक ने बताया कि सड़क सुरक्षा का ध्यान रखें, कहीं पर भी आए जाए तो हेलमेट पहन कर जाए, गाड़ी का इंश्योरेंस रखें, ड्राइविंग लाइसेंस साथ में रखें, सीट बेल्ट लगाएं, पैदल चलते समय हमेशा बाएं तरफ चले।
थाना अधिकारी द्वारा गुड टच -बेड टच के बारे में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया, व ज्यादा ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई पर फोकस रखने पर जोर दिया।
इस अवसर पर मंडावरी थानाधिकारी सुनील टांक सहित हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश गुर्जर, कांस्टेबल लाखन सिंह एवम ओमप्रकाश, कार्यवाहक संस्था प्रधान रामस्वरूप मीणा, अध्यापक रामचंद्र साहू, हरकेश बैरवा, अनुसूया गुप्ता, अनीता मीना, चंचल सोलंकी, छात्र छात्राएं व गणमान्य ग्रामवासी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now