श्राद्ध पक्ष संकट चतुर्थी पर शनिवार को सुंदरकांडका पाठ हनुमान चालीसा सत्संग कीर्तन करके सनातन धर्म को जागरूक किया


कुशलगढ| विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति की बहनों द्वारा आज जाना मेडी सदर थाने के पीछे शीतल चौहान के निवास पर श्राद्ध पक्ष संकट चतुर्थी बार शनिवार को सुंदरकांड का पाठ हनुमान चालीसा सत्संग कीर्तन करके सनातन धर्म को जागरूक किया जा रहा मातृशक्ति पुरे शहर नगर बस्ती मे जा जाकर लोग को धर्म के प्रति आगे बड़ा रही है तपश्चात् आरती की गई जिसमें विभागीय सतसंग प्रमुख मिथिलेश जी कौशिक जिला बाल संस्कार प्रमुख साधना देवड़ा नगर संयोजक का सुनीता कौशिक शशि कटरा संध्या रस्तोगी प्रीति गोयल चंदा सिंह प्रियांशी मीरा चौधरी सभी मातृशक्ति उपस्थित नहीं।

 


यह भी पढ़ें :  परमात्मा से प्राप्ति के लिए दिल से ईश्वर की भक्ति जरूरी है - पंडित मुरारी लाल पाराशर
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now