महाविद्यालय के विद्यार्थियों को किया जागरूक, बताया मतदान का महत्व

Support us By Sharing

महाविद्यालय के विद्यार्थियों को किया जागरूक, बताया मतदान का महत्व

नदबई- कस्बे के खेड़ली रोड स्थित एसआरपीजी महाविद्यालय में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक उम्र के विद्यार्थियों को मतदाता सूची में अपना नाम जुडवाने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी सुशीला मीणा ने बच्चों को जागरुक करते हुए मतदान का महत्व बताया और कहा कि ऐसे सभी विद्यार्थी जिनकी आयु 1 अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष पूर्ण होनी वाली है। वो सभी अपना मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि किसी भी छात्र-छात्रा के 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद मतदान करना उसका संवैधानिक कर्तव्य होने के साथ अधिकार भी है। इस बात का विशेष ध्यान रखे की जब भी आप 18 वर्ष पूर्ण कर ले तो अपने मतदान केंद्र के बीएलओ से सम्पर्क कर अपना मतदाता परिचय पत्र बनवाए। उन्होंने कहा की लोकतंत्र के उत्सव में आधी आबादी यानी महिलाओं की अहम भूमिका है। अपने प्रत्याशी को चुनने, सरकार बनाने हेतु प्राप्त अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य का निर्वहन देश के हर नागरिक को करना चाहिए। इस दौरान ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट मशीन के माध्यम से वोट किस तरह डालते हैं। इसकी जानकारी दी गई साथ ही वोट कैसे डाला जाता है, इसको मशीन से वोटिंग करके प्रदर्शन किया गया। इसी तरह निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में स्वम सहायता समूह की महिला सदस्यों के साथ बैठक आयोजित कर महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को मतदाता सूची में जोड़े जाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही महिलाओं को मतदाता शपथ दिलवाकर ई संकल्प पत्र डाउनलोड करवाए गए। इस मौके पर तहसीलदार कैलाश गौतम, सुभाष चंद, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।।

 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *