गंगापुर सिटी ।अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अंतर्गत शुक्रवार को समाज सेवा संकल्प के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन हुआ। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बृजेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री रामगोपाल जी अग्रवाल सैगरपुरा वाले
(पूर्व उपाध्यक्ष अग्रवाल शिक्षण संस्थान)
अध्यक्ष श्री गिर्राज गुप्ता(BEEO)महामंत्री गिर्राज प्रसाद गुप्ता अकाउंटेंट, कोषाध्यक्ष श्री दीनदयाल गुप्ता(BOB)महाविद्यालय सचिव श्री अरविन्द गोयल पत्रकार महाविद्यालय शिक्षा समिति उपाध्यक्ष मुकेश चंद गुप्ता, शिक्षा समिति सदस्य शंभूदयाल अग्रवाल एवं समस्त शिक्षण संस्थान पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा
द्वारा मां सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रामगोपाल अग्रवाल सैगरपुरा वालों ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ छात्राओं द्वारा किया जा रहा समाज सेवा कार्य निश्चित की श्रेष्ठता का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। राष्ट्रीय सेवा योजना सृजनात्मक और रचनात्मक सामाजिक कार्यों की ओर प्रवेश करने का श्रेष्ठ माध्यम है। स्वागत उद्बोधन में महाविद्यालय सचिव अरविंद गोयल पत्रकार ने कहा कि महिला शक्ति यदि संकल्प कर ले तो कोई कार्य ऐसा नहीं जिसे वह पूरा ना कर सके जरूरत है एक समूह के रूप में आगे बढ़ने की यही राष्ट्रीय सेवा योजना सिखाती है।संस्थान अध्यक्ष श्री गिर्राज गुप्ता(BEEO) ने बताया कि हमें हमेशा पढ़ाई के साथ सामाजिक सरोकार का निर्वहन भी जरूर करना चाहिए।
अग्रवाल शिक्षण संस्थान महामंत्री गिर्राज प्रसाद गुप्ता अकाउंटेंट ने राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करता है। जिसमें युवा शक्ति पढ़ाई के साथ-साथ अल्पविकसित वाले क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य ,पर्यावरण, महिला उत्थान, आपदा राहत पुनर्वास कार्यक्रम सामाजिक बुराइयों को दूर करने में प्रयासरत रह सकता है।
क्रमिक रूप से चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन कार्यक्रम अधिकारी अशोक जांगिड़ ने प्रस्तुत किया।
स्वयंसेविकाएं कशिश तथा प्रियंका ने दहेज प्रथा पर प्रस्तुति दी, मीनाक्षी ने राजस्थानी नृत्य किया,
दिशा कंवर, कशिश ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का अनुभव व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय सेवा योजना ध्वजअवतरण के साथ किया गया। धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बृजेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि छात्राओं में विद्यार्थी जीवन से ही समाज उपयोगी कार्यों में लगातार लगे रहने से उन्हें समाज सेवा या राष्ट्र सेवा के गुणों का विकास होता है। संचालन नवीन कुमार मित्तल द्वारा किया गया
इस अवसर पर समस्त स्वयंसेविकाएं उपस्थित थी।