स्वच्छता के प्रति स्कूली छात्राओं को किया जागरूक


डीग 30 अगस्त|शुक्रवार राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर अंड चाइल्ड ,रेकिट द्वारा वित्त पोषित डेटोल बनेगा स्वस्थ्य इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली छात्राओं को स्वच्छता की जानकारी दी ।

ममता संथान से ब्लॉक् कॉर्डिनेटर अशोक शर्मा , विद्यालय प्रधानाचार्या सुमित्रा दन्धेल, प्रीति मंगला, ममता गोयल , योगेश पाराशर एवं जमना लाल, ईशा गुप्ता ने लड़कियों को स्वछता के बारे में जानकारी दी एवं स्वच्छता की सपथ दिलायी।


यह भी पढ़ें :  शाहपुरा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किए विकास कार्यों का लोकार्पण, जनसभा को किया संबोधित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now