छात्र-छात्राओं को किया जागरूक; दी कानूनी जानकारियां
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 11 सितम्बर 2023। राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान प्रदेश को अग्रणी बनाने हेतु चलाए गए विजन 2030 अभियान के संबंध में क्रिएटिव स्कूल में छात्र-छात्राओं व अध्यापकों की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें 125 छात्र 125 छात्राओं और 10 अध्यापकों ने भाग लिया। मीटिंग के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने विजन 2030 के संबंध में छात्र-छात्राओं से फेस टू फेस सुझाव भी प्राप्त किये। कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ने क्राइम जागरूकता, सोशल मीडिया, रोड सेफ्टी, यातायात नियम, महिला अत्याचार, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति और मोबाइल संबंधी व अन्य विधिक जानकारियां दी।