विद्यार्थियों को किया व्यावसायिक शिक्षा हेतु जागरूक


सवाई माधोपुर 10 दिसम्बर। जिला मुख्यालय के निकटस्थ ग्राम पंचायत रामडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों को रोजगारपरक व्यावसायिक शिक्षा से परिचित कराने हेतु राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य शिवचरण मीणा ने बताया कि निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार विद्यालय के 31 छात्र छात्राओं को ख़ेरदा स्थित न्यू सौरभ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में इलेक्ट्रिक जॉब कार्यविधि से संबंधित व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के प्रभारी रामकिशोर मीणा, शारीरिक शिक्षिका मंजू नामा व शिक्षिका खुशी धीरावत के मार्गदर्शन में व्यावसायिक शिक्षा के दक्ष प्रशिक्षक दिलखुश बैरवा ने इलेक्ट्रिक क्षेत्र की नवीन विधाओं की प्रदर्शनात्मक जानकारी प्रदान की व विद्यार्थियों को औपचारिक शिक्षा के साथ रोजगार प्रदान करने वाली व्यावसायिक शिक्षा से जुड़ने व सीखो कमाओ योजना से जुड़ने की प्रेरणा दी।
इससे पूर्व विद्यालय की पारी प्रभारी व्याख्याता विनीता गुप्ता ने प्रेरणादाई उद्बोधन देकर विद्यार्थियों और प्रभारी टीम को प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु विद्यालय से विधिवत रूप से प्रस्थान करवाया। विद्यार्थियों ने व्यावसायिक शिक्षा के प्रति रुचि दिखाते हुए कार्यक्रम में सहभागिता की।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now