भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति : हेल्प लाईन 1064 तथा वाट्सएप नम्बर 94135-02834 के पोस्टर लगाकर किया जागरूक
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के विरूद्ध ‘‘जीरो टोलरेंस की नीति’’ के अनुक्रम में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, राजस्थान जयपुर के महानिदेशक राजीव शर्मा द्वारा पूरे प्रदेश में सोमवार को आमजन को भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता अभियान दिवस के रूप में मनाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीबी) ब्रजराज सिंह ने बताया कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किये जाने के क्रम में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की दोनों इकाइयों द्वारा विभिन्न अधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित कर विभिन्न सरकारी कार्यालयों जिनमें जिला कलक्टर कार्यालय, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय, परिवहन विभाग कार्यालय, पंजीयन कार्यालय, रसद विभाग कार्यालय, नगर परिषद कार्यालय, नगर विकास न्यास कार्यालय, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि सरकारी कार्यालयों में पहुँच कर सार्वजनिक सहज दृश्य स्थानो को चिन्हित कर एसीबी के जन जागरूकता पोस्टर जिसमें ब्यूरो की हेल्प लाईन 1064 तथा वाट्सएप नम्बर 94135-02834 आदि के पोस्टर चस्पा किये गये। ब्यूरो की विभिन्न टीमों द्वारा सरकारी कार्यालयों के बाहर उपस्थित आमजनों से ए.सी.बी. की कार्यप्रणाली एवं लोगों की भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत के संबंध में संवाद किया गया। भ्रष्टाचार के विरूद्ध आमजन को कार्यवाही के लिये प्रेरित किया जाकर जागरूकता अभियान के संबंध में चर्चा की गई। ब्यूरो टीम द्वारा ग्राम पंचायत सुवाणा के सभागार मे ग्राम पंचायत के ग्रामीणजनों की मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें ग्राम पंचायत सुवाणा के सरपंच अमित चौधरी सहित लगभग 200 ग्रामीण जन उपस्थित रहें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह, पारसमल, उप पुलिस अधीक्षक, रामपाल, स.उ.नि., मधुसूदन स.उ.नि., नेमीचन्द स.उ.नि., श्याम प्रकाश हैडकानि, रामेश्वर लाल कानि, शिवराज सिंह कानि, प्रेमराज, पवन कुमार कानि, गजेन्द्र सिंह स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे। ब्यूरो की पुलिस निरीक्षक श्रीमती कल्पना के नेतृत्व मे जिला शाहपुरा मुख्यालय स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों में जनजागरूकता पोस्टर चस्पा किये गये व आमजन से संवाद स्थापित किया गया।