सूरौठ में संकल्प पत्र भरवा कर मतदाताओं को मतदान के लिए किया जागरूक
सूरौठ। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सोहन सिंह मीणा एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों ने गुरुवार को कस्बे में घर-घर जाकर मतदाताओं से संकल्प पत्र भरवाए तथा लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर चुनाव आयोग की ओर से दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान हेतु उपलब्ध सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया। बीएजी ग्रुप के अध्यक्ष सोहन सिंह मीणा, बूथ लेवल अधिकारी हरि मोहन पुष्पद, अमित कुमार गोयल, बलवीर कुमार, सुपरवाइजर वीरेंद्र पाराशर, ग्राम विकास अधिकारी जगदीश जाट, सहायक सचिव विनोद सैन, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सुमन लता जैन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विजय लक्ष्मी तिवाड़ी, सुनीता शर्मा, शीला मीणा, सुनीता मीणा, मिथिलेश गुप्ता, सुमन गुप्ता, सुनीता शर्मा, बबीता घुनावत आदि ने कस्बे के गोठिया के पुरा पर पहुंच कर लोगों को मतदान का महत्व बताया तथा 25 नवंबर को आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील की। बीएलओ एवं अन्य सदस्यों ने गोठिया के पुरा में घर-घर जाकर 25 नवंबर को आवश्यक रूप से मतदान करने के संकल्प पत्र भरवाए। इस मौके पर बीएलओ हरिओम पुष्पद ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए उपलब्ध की गई सुविधाओं के बारे में जानकारी लेने के लिए चुनाव आयोग की एप के बारे में अवगत कराया।