मतदाताओं को रंगोली एवं महिला मार्च के माध्यम से किया जागरूक

Support us By Sharing

लोकसभा आम चुनाव 2024: सतरंगी सप्ताह का छठा दिन महिला वोटरों के लिए रहा समर्पित

भीलवाडा। लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत चल रहे सतरंगी सप्ताह का छठा दिन सोमवार को महिला वोटरों के लिए समर्पित रहा। सोमवार के दिन की थीम नारंगी रंग के साथ ‘‘वोट करूंगी, तभी तो बढूंगी‘‘ के अंतर्गत महिला मतदाताओं को जागरूक करने हेतु रंगोली एवं महिला मार्च कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी आव्हाद नि. सोमनाथ, जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर योगेश पारीक, महिला बाल विकास विभाग के उपनिदेशक नागेंद्र तोलम्बिया तथा प्रधानाचार्य श्रीमती उर्मिला जोशी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सुभाष नगर विद्यालय से प्रारंभ होकर सुभाष नगर क्षेत्र की विभिन्न आवासीय कॉलोनियों से होती हुई, गायत्री आश्रम के पास मालोला चैराहे पर समाप्त हुई। रैली में महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं, सुपरवाइजर्स तथा सुभाष नगर विद्यालय की बालिकाओं ने ‘‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो‘‘ तथा ‘‘एक नया इतिहास रचेंगें, शत प्रतिशत मतदान करेंगे‘‘ के नारे लगाती हुई चल रही थी। रैली प्रारंभ होने से पूर्व उपखंड अधिकारी ने उपस्थित जन समुदाय को मतदान के लिए शपथ दिलवाई। विद्यालय में मधु लढा, मंजू शर्मा ने छात्राओं के सहयोग से रंगोलियां बनवाई, जिसमें जिला लोगो मयूर की रंगोली विशेष रूप से सराहनीय रही। कार्यक्रम में जिला स्वीप टीम के प्रभारी तेजकरण बहेड़िया, सह प्रभारी सुनीता नानकानी, राजू, अदिति, सुनीता जैन, आयुष सैनी, कन्हैया लाल सहित सुभाष नगर विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।


Support us By Sharing