मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज डूंगरपुर बांसवाड़ा की बैठक हुई आयोजित षष्ठ्म खेलकूद


 साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता दिनांक 28 से ग्राम बोरी मे होगी आयोजित

सज्जनगढ़| मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज डूंगरपुर बांसवाड़ा की कार्यकारिणी, संरक्षक मंडल, नवयुवक मंडल एवं ग्राम प्रतिनिधियों की बैठक ग्राम बोरी पंचो के सानिध्य मे आयोजित की गई। जिसमें समाज अध्यक्ष राजमल सोनी, उपाध्यक्ष बसंतलाल सोनी, सचिव उत्तम स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष सुनील सोनी, संरक्षक मंडल सदस्य सुंदरलाल सोनी, सागर मल सोनी, इंदरलाल सोनी, ललित सोनी, महिला प्रतिनिधि रजनीबाला स्वर्णकार, नवयुवक मंडल सचिव दर्पण स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष यश सोनी, पूर्व खेल प्रभारी सूर्यकरण सोनी, ग्राम बोरी पंच ईश्वरलाल सोनी,नरेश सोनी, ग्राम अरथूना पंच मदनलाल सोनी, वजवाना पंच पीयूष सोनी, खड़गदा पंच भरतलाल सोनी, डडुका योगेश सोनी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में समाज की आगामी षष्ठ्म सामाजिक खेलकूद, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 से 30 दिसंबर 2024 को ग्राम बोरी में आयोजित की जाएगी। साथ ही समाज कुल देवी के मंदिर गलियाकोट एवं पुनर्वास कॉलोनी में मंदिर पुजन के बारे में चर्चा की गई एवं सार्थक निर्णय लिया गया। साथ ही विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया।संचालन बसंतलाल ललित ने किया एवं आभार अध्यक्ष रामजल सोनी ने माना।


यह भी पढ़ें :  छात्रावासों की आधारभूत सुविधाओं पर मंथन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now