मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज डूंगरपुर बांसवाड़ा की कुल देवी मंदिर गलियाकोट पर हुआ दशहरा होम

Support us By Sharing

कुशलगढ|मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज डूंगरपुर बांसवाड़ा की कुल देवी माँ फुलई निज मंदिर गलियाकोट पर दशहरा होम का कार्यक्रम आयोजित हुआ। होम की ऑनलाइन बोली के माध्यम से 42001 रुपए में यजमान जीवंधर सोनी पुत्र कचराजी सोनी बागीदौरा ने प्राप्त की हवन में जीवंधर जी सोनी के पुत्र हार्दिक सोनी एवं पुत्रवधू प्रांजल सोनी सहित सपरिवार ने लाभ लिया।महाआरती मुकेश व मनोज सोनी लक्ष्मीलाल जी सोनी कुशलगढ़ ने 101001 रुपये में प्राप्त की।पंच ध्वजा एवं शिखर पूजन राकेश चंचरलाल सोनी बागीदौरा 15001 रुपये में प्राप्त की। माताजी मंदिर में प्रथम चंवर ढूलाई अरविन्द मणीलाल सोनी भीलूड़ा 12001 रुपये में प्राप्त की। माताजी मंदिर में द्वितीय चंवर ढूलाई धनपाल जी सोनी चंचरलाल जी सोनी बागीदौरा 9501 रुपये में प्राप्त की।अष्टमी होम माँ फुलई निज मंदिर पुनर्वास कॉलोनी पर पंकज सोनी पुत्र गणेशलाल सोनी पुनर्वास कॉलोनी ने बोली के द्वारा प्राप्त की एवं आचार्य पंकज उपाध्याय के आचार्यत्व में अष्टमी होम एवं पूर्णाहुति हुई। इस मौके पर पंकज सोनी के परिजन एवं समाज जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सामजिक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा एवं विचार विमर्श किये गये। जिसमें आगामी सामाजिक खेलकूद साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता हेतु खेल प्रभारी महेश कुमार सोनी सज्जनगढ़ को बनाया गया। इस मौके पर समाज अध्यक्ष राजमल सोनी सचिव उत्तम स्वर्णकार कोषाध्यक्ष सुनील सोनी उपाध्यक्ष बसंतलाल सोनी सह सचिव महेश कुमार सोनी उप कोषाध्यक्ष अश्विनी कुमार सोनी संरक्षक मंडल सदस्य सुंदरलाल सोनी सागरमल सोनी इंदरलाल सोनी हरीश सोनी ललित सोनी नवयुवक मंडल अध्यक्ष नवनीत सोनी सचिव दर्पण स्वर्णकार कोषाध्यक्ष यश सोनी सहित समाज जन उपस्थित रहे। अंत में महाप्रसाद यजमान जीवंधर सोनी कचराजी सोनी बागीदौरा द्वारा दिया गया।


Support us By Sharing