माधोपुर के बच्चों ने तनोट पोस्ट पर गाये देशभक्ति गीत

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 26 नवम्बर। दशहरा मैदान स्थित स्टेप बाय स्टेप इंग्लिश स्कूल के बच्चे शनिवार को तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर बस द्वारा अजमेर पुष्कर जोधपुर और जैसलमेर की यात्रा पर गए।
विद्यालय निदेशक अरविन्द सिंहल ने बताया कि इस दौरान बच्चों ने जगतपिता ब्रह्मा मंदिर, ब्रह्मा सरोवर पुष्कर, लोंगियावाला, तनोट माता, भारत पाकिस्तान बॉर्डर, सैम ड्यूनस, कुलधरा गाँव, गड़सीसर झील, पटवा हवेली, सोनार क़िला एवं वॉर म्यूजियम इत्यादि अनेकों विश्व प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर वहा की संपूर्ण जानकारी ली। लोंगीयावाला पोस्ट जहां भारत पाकिस्तान के सन् 1971 के युद्ध के अवशेष आज भी वहाँ की गौरव गाथा गाते है, को देखकर बच्चों में देशभक्ति का ज्वार फूट पड़ा सभी बच्चों ने “भारत माता की जय “के उद्घोष कर समूचे लोंगीवाला क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया जिससे वहाँ उपस्तिथ सभी दर्शक रोमांच से भर गए। यहां के बाद बच्चों ने माँ तनोंट के दर्शन किए और वहा से भारत पाकिस्तान की सीमा पर पहुँच कर देशभक्ति गीत गाये एवं सीमा की पोस्ट पर शेरनी की तरह तैनात भारत की बेटी सैनिक को सैलूट कर सलामी दी। जिससे वहाँ सभी ने सभी बच्चों की बहुत बढ़ाई की। इसी भ्रमण के दौरान बच्चों ने सेम ड्यूनस में कैमल और जीप सफारी का आनंद भी लिया। टूर के दौरान ही बच्चों ने कुलधारा गाँव घूमकर वहाँ के गौरवशाली इतिहास को जाना। इसके साथ ही बच्चों को वहाँ विंडमिल, सोलर लाइट, भारतमाला परियोजना एवं इंदिरागांधी नहर परियोजना तथा जैसलमेर ज़िले के बारे में भी बताया।
इस भ्रमण के दौरान विद्यालय निदेशक अरविन्द कुमार सिंहल, संस्था प्रधान संध्या और विद्यालय अध्यापक सुरेश, बुद्धि, सलोनी ने बच्चों को सभी ऐतिहासिक स्थानों के बारे में विस्तार से बताया। भ्रमण से वापसी के समय सभी बच्चों ने बाबा रामदेव के दर्शन भी किए। स्टेप बाय स्टेप इंग्लिश स्कूल के निदेशक अरविन्द कुमार सिंघल ने बताया इस भ्रमण से देश की युवा पीढ़ी को देश की ऐतिहासिक, भौगोलिक जानकरी मिलेगी।


Support us By Sharing