एबीवीपी ने शत प्रतिशत मतदाता अभियान के तहत मेहंदी प्रतियोगिता में मधु प्रथम रही
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 14 अक्टूबर। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बजीरपुर द्वारा एबीवीपी महाविद्यालय की छात्रा कार्यकर्ताओ ने शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूकता के लिए मेहंदी, प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एबीवीपी के सवाई माधोपुर विभाग संयोजक सीताराम गुर्जर ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में शतप्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है। शतप्रतिशत मतदान के लिए मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। युवा मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की अपील भी की जा रही है। मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान करने का संकल्प भी दिलाया।
महाविद्यालय की प्रतिभागी छात्राओं ने मेंहदी प्रतियोगिता मे उत्साह भाग लिया जिस प्रकार मेंहदी रचने के बाद अच्छा रंग लाती हैं, उसी प्रकार लोकतंत्र का अच्छा रंग भी सभी जागरूक मतदाताओं के निर्वाचन में भागीदारी करने से आता हैं। निर्णायक कॉलेज इकाई अध्यक्ष मोनिका कंडेरा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मधु आकोदिया बीए द्वितीय वर्ष, दूसरा स्थान संजू बैरवा प्रथम वर्ष , तृतीय स्थान पायल मीणा द्वितीय वर्ष ने हासिल किया। इसी प्रकार कॉलेज इकाई अध्यक्ष मोनिका कंडेरा,इकाई सचिव मधु जाट, इकाई उपाध्यक्ष पायल मीणा,मीडिया संयोजक शिवानी मीणा,अंजू जाटव आदि मौजूद रहे

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।