करंट के चपेट में आने से मैजिक चालक की मौत, घर में खुला तार बना मौत का कारण
प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र के मलाक चौधरी गांव में घरेलू कार्य करने के दौरान एक युवक करंट की चपेट में आ गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बताते चलें कि गंगानगर मलाक चौधरी निवासी द्वारिका प्रसाद का अविवाहित बेटा सिंटू (27) मैजिक चलाकर परिवार की आजीविका चलाता था। आज सुबह वह घर में कोई कार्य कर रहा था। इसी दौरान बिजली के खुले तार की चपेट में आ गया। जिससे उसे करंट का जोरदार झटका लगा और वह गिर गया। पता चलने पर घरवाले उसे लेकर अस्पताल भागे। जहां डॉक्टर ने सिंटू को मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।