धोलागढ़ देवी मंदिर पर प्रिय सखी संस्था द्वारा महा कन्या पूजन कराया गया


डीग 9 अक्टूबर|आज धोलागढ़ देवी मंदिर पर प्रिय सखी संस्था परिवार द्वारा महा कन्या पूजन कराया गया जिसमें कन्याओं को बिठाकर भोजन -प्रसाद खिलाकर भेंट -पूजा कर कन्याओं का महा कन्या पूजन किया गया।

मोनिका जैन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस कार्यक्रम की शोभा रखी गई है, प्रिय सखी संस्था परिवार के लोग जो की भरतपुर ,कामा , डीग,आस-पास से आए हैं जो हर वर्ष की भांति इस बार भी महा कन्या पूजन कार्यक्रम किया आपके- सहयोग व आशीर्वाद से में संस्था गरीब कन्याओ की शादी मे परिवार का सामान गरीबो का सहयोग कन्याएव महिला अत्याचार का पुरजोर विरोध करती है यह साथा आगे भी करती रहे मैं आप लोगों का सहयोग व आशीर्वाद चाहती हूं।


यह भी पढ़ें :  यूआईटी स्कीम नंबर 13 के पीड़ित किसानों ने नगर निगम पार्षद व बसपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में निकाली आक्रोश रैली
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now