Mahakumbh 2025: अभिनेता अक्षय कुमार ने त्रिवेणी में लगाई पवित्र डुबकी


सीएम योगी, प्रशासनिक अधिकारियों पुलिस बल व कर्मचारियों का किया आभार प्रकट

Mahakumbh 2025: महाकुंभ नगर।राजदेव द्विवेदी। महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस बल और कर्मचारियों का आभार प्रकट किया।अक्षय कुमार ने कहा कि बहुत ही अच्छा लगा। यहां पर बहुत ही अच्छी व्यवस्था है, मैं इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। इस कुंभ में सभी बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं और जो इंतजाम किया गया है, वह बहुत ही अच्छा है। मैं सारे कर्मचारी और पुलिस का भी धन्यवाद करता हूं।गौरतलब है कि महाकुंभ 2025 में देश-विदेश से श्रद्धालु, संतगण और विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियां लगातार आ रही हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा हो रही है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now