Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में बोले सीएम योगी, प्रयागराज में बसेगा दुनिया का सबसे बड़ा अस्थायी शहर


Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को महाकुंभ दौरा किया. सीएम योगी ने तैयारियों का जायजा लिया. सीएम योगी सभी 13 अखाड़ो में गए और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सीएम ने तैयारियों को लेकर बैठक की और संबोधन दिया. मुख्यमंत्री ने महाकुंभ में अखाड़ो से साथ सांध्य भोजन किया.

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9-10 जनवरी को प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र संबोधन दिया. इससे पहले वो 13 अखाड़ों में गए और वहां हालचाल लिया. उन्होंने महाकुंभ मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया. इस बार वह रात में प्रयागराज ही रहेंगे. वो रात्रि भोजन भी संतों के साथ ही करेंगे. वह दोनों दिन 23 घंटे प्रयागराज तीर्थक्षेत्र में रहेंगे. साल 2019 के कुंभ के दौरान भी योगी ने लगातार दो दिनों तक संगम नगरी में बिताए थे.

महाकुंभ मेला 10 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है, जिसमें 25 सेक्टर हैं. सीएम योगी ने बताया कि कुंभनगरी में डेढ़ लाख से ज्यादा टॉयलेट बनाए गए हैं. कुंभ मेला में महाकुंभ मीडिया सेंटर बना है. 56 थाना क्षेत्र बने हैं. 5 हजार एकड़ में पार्किंग बनाई गई है. हजारों की संख्या में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने छह कॉरिडोर शुरू किए

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के अलावा दर्शनार्थी यहां कई घूमने की जगहों पर जा सकते हैं. अक्षयवट कॉरिडोर, शृंगवेरपुर धाम, बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर समेत छह कॉरिडोर बनाए गए हैं.

56 पुलिस थाने बनाए गए
13 अखाड़े कुंभ मेला में
9 रेलवे स्टेशनों से यात्रा
25-30 लाख कल्पवासी
एंटी ड्रोन सिस्टम से सुरक्षा
14 नई फ्लाइट स्टार्ट की गईं
10 हजार हेक्टेयर में फैला कुंभ मेला
5 हजार एकड़ पार्किंग
12 किलोमीटर इलाके में पक्के घाट

सीएम योगी ने किया संतों से की मुलाकात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महासभा के पंडाल में करीब 45 मिनट बिताए. इस दौरान उन्होंने गोरक्षा पीठ पर नतमस्तक होकर संतों से मुलाकात की और कई संतों के साथ सेल्फी ली. इसके बाद, सीएम योगी ने रक्षा पीठ की सफाई में लगे सफाई कर्मियों से भी मुलाकात की और वहां हो रही तैयारियों का जायजा लिया.

महाकुंभ में खो गए तो सेकंडों में मिलेगी मदद

महाकुंभ को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से संगम क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने आधुनिक तकनीक से लैस दस डिजिटल खोया-पाया केंद्र स्थापित किए हैं.  इन केंद्रों में वेटिंग रूम, महिला और बच्चों के लिए रिफ्रेशमेंट एरिया, और चिकित्सा सुविधाओं के लिए अलग से मेडिकल रूम की व्यवस्था की गई है.

महानिर्वाणी अखाड़ा करेगा पहला स्नान
महाकुंभ में सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े के साधु संत राजसी स्नान करेंगे. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत यमुना पुरी ने पुष्टि की.

योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण
महाकुंभ क्षेत्र का सीएम योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण, सभी 25 सेक्टर का सीएम योगी ने हवाई सर्वेक्षण किया, अरेल से फाफामऊ तक सीएम योगी ने सर्वेक्षण किया, अखाड़ों के शिविर के साथ कल्पवासी क्षेत्र का सीएम योगी ने हवाई सर्वेक्षण किया.

अमृत स्नान की घोषणा जल्द
महाकुंभ 2025: सीएम योगी आज आधिकारिक तौर पर अमृत स्नान की घोषणा कर सकते हैं. प्रेसवार्ता में सीएम योगी शाही स्नान की जगह अमृत स्नान की घोषणा कर सकते हैं, जैसा कि उन्होंने पिछले दौरे पर कहा था.

कुंभ में जिले के स्टेशनों से गुजरेंगी 20 ट्रेनें
महाकुंभ 2025: महाकुंभ के अवसर पर जिले के विभिन्न स्टेशनों से 20 ट्रेनें श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज जाएंगी. यह ट्रेनें मकरसंक्रांति और नहान के अवसर पर चलाई जाएंगी. रेलवे प्रशासन ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है. ट्रेनों का संचालन 12 जनवरी से शुरू होगा और 26 फरवरी तक चलेगा.

सीएम योगी के दौरे को लेकर निरंजनी अखाड़ा तैयार
अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अखाड़े निरंजनी योगी का स्वागत होगा. महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा होगी. आज संतों की सीएम से चर्चा सिर्फ महाकुंभ की तैयारियों को लेकर होगी…सीएम के दौरे पर अखाड़े में आने को लेकर अखाड़ा परिषद दे रहा जानकारी..

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के लिए 12 प्रकार के स्पेशल सुरक्षा ऑपरेशन 
महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महाकुम्भनगर पुलिस प्रशासन ने 12 प्रकार के स्पेशल सुरक्षा ऑपरेशन शुरू किए हैं। इन ऑपरेशन का उद्देश्य मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुम्भनगर में आने वाले एक एक श्रद्धालु की सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है, ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो।

महाकुंभ में तकनीक और संस्कृति का अद्भुत संगम
प्रयागराज के महाकुंभ मेला कई मायनों में खास होने वाला है. इसमें आपको संस्कृति के साथ-साथ टेक्नोलॉजी का भी समागम दिखेगा. श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने AI बेस्ड सर्विलांस से लेकर एडवांस तकनीक से लैस पार्किंग सॉल्यूशन लगाया है.

महाकुंभ के दौरान 40 ट्रेनें चलाने का ऐलान 
महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने 40 ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इनमें से ज्यादा ट्रेनों में स्लीपर क्लास की सीटें, थर्ड एसी और सेकंड एसी की सीटें मौजूद हैं.

समूह में टिकट लेने का लाभ
महाकुंभ 2025 को देखते हुए परिवहन निगम ने विशिष्ट यात्रा प्रोत्साहन योजना लागू की है. अगर कमुश्त 50 यात्रियों की अग्रिम बुकिंग की गई तो 02 यात्री बिना किराया यात्रा कर सकेंगें. दरअसल, महाकुंभ में परिवहन को लेकर उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा महाकुंभ-2025 मेला के लिए अग्रिम बस बुकिंग कराने पर विशिष्ट प्रोत्साहन योजना का लाभ दिया जाएगा. दयाशंकर ने बताया कि परिवहन निगम की बसों में अपने समूह के लिए ग्राम प्रधान/प्रेरक/किसी यात्री द्वारा बुकिंग स्थल से माघ मेला क्षेत्र तक एकमुश्त 50 यात्रियों की पहले से बुकिंग कराने पर 02 यात्रियों को बिना किराया ही यात्रा का लाभ दिया जाएगा.

महाकुंभ का इतिहास 850 वर्षों से भी अधिक पुराना माना जाता है. कहा जाता है कि इसकी शुरुआत आदि शंकराचार्य ने की थी. कुछ कथाओं के अनुसार, इसका आयोजन समुद्र मंथन के समय से ही हो रहा है. वहीं, कई विद्वानों का मानना है कि यह आयोजन गुप्त काल के दौरान शुरू हुआ. कुछ ऐतिहासिक प्रमाण सम्राट हर्षवर्धन के समय से उपलब्ध हैं. उन्होंने संन्यासी अखाड़ों के लिए संगम तट पर शाही स्नान की परंपरा शुरू की. चीनी यात्री ह्वेनसांग ने भी अपनी यात्रा में राजा हर्षवर्धन द्वारा कुंभ मेले के आयोजन का वर्णन किया है.

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *