Mahakumbh 2025: मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी


महाकुंभ सनातन संस्कृति की दिव्य झांकी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल

Mahakumbh 2025: महाकुंभ नगर।राजदेव द्विवेदी। उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने आज अपने परिवार संग संगम में आस्था की डुबकी लगाई और विधिवत पूजा-अर्चना की। महाकुंभ की आध्यात्मिक भव्यता को नमन करते हुए उन्होंने संत-महात्माओं से आशीर्वाद लिया और श्रद्धालुओं संग संवाद किया।संगम स्नान के पश्चात अपने अनुभव साझा करते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि महाकुंभ केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की दिव्य झांकी है। करोड़ों श्रद्धालु यहां केवल स्नान के लिए नहीं आते, बल्कि सनातन परंपराओं की गूंज, संतों के आशीर्वाद और आत्मिक शांति की अनुभूति के लिए यहां खिंचे चले आते हैं। उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ मानवता को जोड़ने वाला एक ऐसा आध्यात्मिक पर्व है, जहां संपूर्ण विश्व भारतीय संस्कृति की विशालता को महसूस करता है। यह आयोजन भक्ति, ज्ञान और साधना का महासंगम है, जिसे अनुभव करना अपने आप में अलौकिक है।मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने संगम तट पर संत-महात्माओं से आशीर्वाद प्राप्त किया और उनके विचार सुने। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संत परंपरा भारत की आध्यात्मिक विरासत की आधारशिला है। इनका सान्निध्य हमें धर्म, सत्य और कर्तव्य की राह दिखाता है। महाकुंभ नगर में श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति से अभिभूत मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महाकुंभ में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है, जिससे हर श्रद्धालु को दिव्यता और शांति का अनुभव हो।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now