Mahakumbh 2025: प्रदेश सरकार के अनूरोध पर महाकुंभ के दौरान 9 दिन ही नि:शुल्क मिलेगी टोल की सुविधाएं


मकरसंक्रांति, मौनी अमावस्या व वसंत पंचमी पर 72-72 घंटे टोल श्रद्धालुओं के लिए रहेंगे निःशुल्क; टोल निःशुल्क होंने से आम नागरिक खुश तो टोल प्रबंधक घाटें के आशंका से दुःखी

Mahakumbh 2025: प्रयागराज।राजदेव द्विवेदी। कुंभ मेला 2025 के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के अनुरोध पर कुंभ मेला के दौरान प्रयागराज में आसपास के टोल प्लाजाओं पर 9 दिनों के निःशुल्क सुविधा का आदेश प्राप्त हो चुके है। जिससे प्रयागराज सहित देशभर के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशी जाहिर की थी। लेकिन टोल प्लाजा प्रबंधकों में मायुशी देखीं गई। गन्ने हर्रो प्रयागराज आरकेसीपीएल सीमा टोल के प्रबंधक पंकज कुमार दुबे ने बताया की केन्द्र सरकार व एनएचआई का फैसला स्वागत योग्य है। लेकिन छूट के दिनों में निःशुल्क वाहन होंने से टोल घाटें पर रहेगा सरकार इसका कैसे निराकरण करेगी यह चिंता का विषय है। अभी एनएचएआई मुख्यालय के निर्देशानुसार 14 जनवरी मकरसंक्रांति पर टोल प्लाजा पर 12 जनवरी 2025 को रात्रि 08 बजें से 15 जनवरी 2025 को 20:59 बजे तक
29 जनवरी, 2025- मौनी अमावस्या 27 जनवरी 2025 को 20 बजे से 30 जनवरी 2025 को 19:59 बजे तक व 03 फरवरी, 2025 -वसंत पंचमी पर 01 फरवरी 2025 को 20:00 बजे से लेकर 04 फरवरी 2025 को 19:59 बजे तीन बार तीन-तीन दिन कुंभ मेला के दौरान 9 दिनों तक श्रद्धालुओं के वाहन टोल फ्री रहेंगे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now