सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन करेंगे यूरोप व यूके की यात्रा


भीलवाड़ा|देश विदेश में सत्संग प्रवचन के माध्यम से सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने वाले हरिशेवा उदासीन आश्रम के महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन दिनांक 9/9/2024 को मुंबई से यूरोप एवं यूके की यात्रा के लिए हवाई उड़ान भरेंगे । अपनी इस 21 दिवसीय यात्रा में वे स्पेन में टेनरिफ़ सहित अनेक स्थानों पर सत्संग प्रवचन करेंगे , आश्रम के भक्तों एवं सनातन धर्मीयों से मिलेंगे । उसके बाद वे लंदन ( यूके ) की भी यात्रा करेंगे ।यहाँ भी वे सत्संग कर अपने भक्तों को सनातन के प्रति प्रेरित कर मार्गदर्शित करेंगे । स्वामी जी दिनांक 1/10/2024 को पुनः लंदन से भारत के लिए रवाना होंगे तथा दिनांक 2/10/2024 को हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा पहुँचेंगे ।


यह भी पढ़ें :  कांग्रेस कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम आयोजित, जोशी ने किया संबोधित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now