महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने किया सत्संग, दुर्गाष्टमी पर होंगे विशेष आयोजन


भीलवाड़ा।हरणी महादेव रोड स्थित माँ इच्छापूर्णी दुर्गा माता मंदिर में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन द्वारा सत्संग एवं प्रवचन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सनातन धर्म और भक्ति के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि कलयुग में ष्रामष् नाम ही सत्य है और इसी से मोक्ष की प्राप्ति संभव है।

प्रवचन में राम नाम संकीर्तन और शस्त्र धारण पर जोर
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने प्रवचन में कहा कि शास्त्रों की रक्षा के लिए शस्त्र आवश्यक है। उन्होंने सनातन धर्म के अनुयायियों से आग्रह किया कि हर घर में शस्त्र, दंड, लट्ठ अथवा भाला अवश्य होना चाहिए। उन्होंने भक्तों को राम नाम संकीर्तन का महत्व समझाते हुए भजन-कीर्तन का आयोजन किया। इस दौरान पूरी संगत ने महामंडलेश्वर के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया।

सत्संग कार्यक्रम में ब्रह्मचारी इंद्रदेव और सिद्धार्थ द्वारा भक्तिमय भजनों का गुणगान किया गया, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। मंदिर समिति की पारो बहन ने आगामी दुर्गाष्टमी महोत्सव की विस्तृत जानकारी दी और सभी श्रद्धालुओं को कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

दुर्गाष्टमी पर होंगे भव्य आयोजन
5 अप्रैल 2025 (शनिवार) को दुर्गाष्टमी महोत्सव के तहत विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों की रूपरेखा इस प्रकार रहेगीरू

प्रातः 5रू15 बजे दृ महाआरती

यह भी पढ़ें :  शाहपुरा जिला क्षेत्र में फसलों में खराबे को लेकर धरना देकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन

प्रातः 6रू00 बजे दृ माता की चैकी (गद्दी)

सुबह 9रू15 बजे दृ हवन

दोपहर 12रू00 बजे दृ मध्यान आरती

दोपहर 12रू15 बजे दृ भोग एवं 108 कन्या पूजन

दोपहर 12रू30 बजे दृ माँ का लंगर (भंडारा)

शाम 7रू15 बजे दृ सायंकाल आरती

रात्रि 10रू00 बजे दृ अष्टमी जागरण एवं माता की चैकी

मंदिर प्रशासन ने भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में भक्ति भाव के साथ इस आयोजन में भाग लेने का आग्रह किया है।

भक्तों की उमड़ी श्रद्धा
इस सत्संग कार्यक्रम में गंगाराम पेशवानी, पीताम्बर आसनानी, कविता दीदी, भगवती दीदी, मुस्कान जगत्यानी, रूपा, राम आसनानी, राजू लछवानी, ज्योति आसनानी, कन्हैया जगत्यानी, इंद्र कुमार अवतानी, चंद्रप्रकाश आसनानी, दीपक खूबवानी सहित जय माँ परिवार व हंसगंगा हरि शेवा भक्त मंडल के कई सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं ने महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन से आशीर्वाद प्राप्त किया और भक्ति भावना के साथ दुर्गाष्टमी महोत्सव में शामिल होने का संकल्प लिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now