पंजाब के राष्ट्रीय संत सम्मेलन में महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन को मिला निमंत्रण


पंजाब के राष्ट्रीय संत सम्मेलन में महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन को मिला निमंत्रण

भीलवाड़ा। पेसवानी हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में उदासीन भेख महा मंडल पंजाब द्वारा आयोजित दिनांक 11 फरवरी 2024 को डेरा बाबा भाई गुरदास उदासीन मानसा पंजाब में होने वाले राष्ट्रीय संत सम्मेलन का महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन को निमंत्रण देने हेतु महंत अमृत मुनि जी (अध्यक्ष उदासीन भेख महा मंडल), महंत महात्मा मुनि कपूरथला पंजाब, महंत उदय करण मौगा पंजाब अपने सेवक जितेंद्र सिंह एवं परमेंदर सिंह के साथ पधारे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन परम तपस्वी परम त्यागी अनंत श्री विभूषित बाबा कल्याण दास महाराज (श्री कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक) की सरपरस्ती में आयोजित किया जा रहा है। महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने जानकारी दी कि इस विशाल संत सम्मेलन में समस्त भारतवर्ष के संत पधारेंगे एवं वे भी इस सम्मेलन में 10 व 11 फ़रवरी को भाग लेंगे।


यह भी पढ़ें :  आदर्श विद्या मन्दिर मे प्रतिभा सम्मान समारोह मनाया गया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now